शहडोल. बच्चों के साथ मादा भालू के सड़क पार करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह वीडियो केशवाही वन परिक्षेत्र के कोटा गांव का बताया जा रहा है। जिसमें मादा भालू दो बच्चों के साथ सड़क पार करते नजर आ रहा है। भालू को सड़क पार करता देख वहां से गुजर रहे लोगो ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया। अब यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं रिहायसी क्षेत्र में भालू के मूवमेंट की खबर से ग्रामीण डरे हुए भी हैं। वहीं अपने बच्चों के साथ भालू की इस चहल कदमी के वीडियो को देखकर लोग रोमांचित भी हो रहे हैं।