शहडोल. जय स्तंभ चौक से सोहागपुर रामलीला मंच तक 700 मीटर सीसी सड़क निर्माण के लिए रविवार को भूमि पूजन किया गया। जयस्तंभ चौक में कार्यक्रम आयोजित किया गया। 148 लाख की लागत से 700 मीटर लंबी व 5.5 मीटर चौड़ी सीसी सड़क व दोनों तरफ नाली निर्माण कार्य कराया जाएगा। ज्ञात हो की जय स्तंभ चौक से गढ़ी बाजार तक सड़क की हालत जर्जर हो चुकी थी। जगह-जगह गड्ढे होने से जलभराव की स्थिति बनती थी। लोगों को आवागमन में असुविधा होती है। आमजन की समस्या को देखते हुए नगरपालिका ने सीसी सड़क बनाने प्रस्ताव रखा था। जिसका कार्य आदेश जारी होने के बाद रविवार को भूमि पूजन किया गया है। भूमिपूजन में विधायक जय सिंह मरावी तथा नगर के प्रथम नागरिक नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने भूमि पूजन किया।
इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा डोली, कुलदीप निगम, वार्ड पार्षद कमला जयसवाल, मधु गौतम, कुंदन पांडे, पूर्णेन्दु मिश्रा, संजीव प्रताप सिंह, विकास तिवारी, अजीत रावत, उर्मिला चौधरी, सुगंधित सराफ, हीरालाल प्रजापति, सीमा पटेल, सुभाष गुप्ता कांग्रेस जिला अध्यक्ष, समाजसेवी रविंद्र तिवारी, अजय अवस्थी, नीतू अवस्थी, सुनील खरे, शान उल्ला खान, मुकेश जेठानी, राजेश पांडे, प्रभात पांडे, जितेंद्र सिंह जीतू, प्रदीप तिवारी, जवाहर कोल, ओम प्रकाश चौधरी, गोविंद साहू, प्रीतम सोनी, सुरेंद्र सिंह, विवेक जायसवाल, जुल्फिकार अली, संजय राठौर सहित सीएमओ अमित कुमार तिवारी, उपयंत्री शरद द्विवेदी, हरिओम तोमर, महेश साहू, मनीष वर्मा, प्रदीप शुक्ला, संजय गुप्ता आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। सीमएओ ने बताया कि नगर में वार्डवासियों की सुविधा हेतु शीघ्र ही 39 वार्डों में भी रोड एवं नाली स्वीकृत होकर कार्य आदेश होना है जिसका जल्द भूमि पूजन कराया जाएगा।