शहडोल. बनास नदी में युवक का कहीं कोई सुराग न मिलने पर बुधवार को एसडीआरएफ की टीम सोन नदी पर उतरी। बारिश की वजह से नदी के बढ़े जलस्तर की वजह से टीम को सर्चिंग में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद भी पूरा दिन टीम युवक की तलाश में जुटी रही। इसके बाद भी युवक का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार को सर्चिंग के दौरान युवक के परिजन भी टीम के साथ ही मौजूद रहे। अब तक टीम घटनास्थल से लगभग 55 किमी आगे तक टीम सर्चिंग करते हुए पहुंच गई है लेकिन तीसरे युवक की कहीं कोई खोज खबर नहीं है। लगातार पांच दिन से चल रहे इस सर्च ऑपरेशन में दो युवकों का शव तो एसडीआरएफ टीम ने तलाश लिया है लेकिन तीसरे युवक की खोज अभी भी जारी है। उल्लेखनीय है कि बनास नदी में पिकनिक मनाने गए छह युवक तेज बहाव में बह गए थे। इनमें से तीन तैरकर किसी प्रकार अपनी जान बचा ली थी लेकिन तीन पानी के तेज बहाव के साथ बह गए थे। पहले तीन जिलों की फिर पांच जिलो की एसडीआरएफ टीम बनास में उतरकर बहे हुए युवकों की तलाश में जुट गई। पांच दिन से यह सर्चिंग अभियान लगातार जारी है। बहे हुए युवकों में से एक का पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ के साथ ही लगभग 70 पुलिस जवान भी इस सर्चिंग अभियान में लगे हैं।