शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जिले में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी तारतम्य में गुरुवार को जिला मुख्यालय के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्कूली छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने कहा कि शहडोल ने ठाना है, मतदान करने जाना है, सबसे पहले करें मतदान, उसके बाद सारे काम जैसे अन्य मतदान संबंधी नारे लगाए और मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आपका हर वोट लोकतंत्र की ताकत है, आगामी 17 नवंबर को मतदान करने अवश्य रूप से जाएं और जागरूक मतदाता की पहचान बताएं।