शहडोल. नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में रविवार को आचार्य श्री विद्यासागर महराज के शिष्य मुनिश्री निरंजनसागर महाराज का चातुर्मास कलश स्थापना दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर नगर के साथ ही अलग-अलग जिलों से आए लोगों ने मुनिश्री की पूजन कर आशिर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर मंगलाचरण के साथ 51 कलश स्थापित किए गए। कलश स्थापना के उपरांत लोगों ने मुनिश्री की विधि विधान से पूजा अर्चना कर आरती उतारी।
मुनिश्री निरंजर सागर महाराज के ग्रहस्थ जीवन के माता पिता भी इंदौर से शहडोल पहुंच कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके अलावा कटनी, जबलपुर, बुढ़ार, कोतमा, कुंडलपुर, वाकल, सागर से लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। मुनिश्री ने अपने प्रवचन के माध्यम से लोगों को चातुर्मास कलश की स्थापना के बारे में बताया एवं चातुर्मास संकल्प किया। इस अवसर पर बुढ़ार से आए नीलेश जैन व उनकी टीम ने संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।