शहडोल. दिव्यांगों की सेवा करना ही सच्ची सेवा है। इस धरती पर उपलब्ध संसाधनों पर सभी का समान अधिकार है। बिना किसी भेदभाव के सबको एक जैसा वातावरण और एक जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए। सच्ची सेवा वही है जो दिव्यांग, निराश्रित, वृद्धजन आदि को साथ लेकर चले और उनके कल्याण में कोई कसर न छोड़े। यह बात विधायक जयसिंह मरावी ने एपीड योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने से सभी दिव्यांग शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रबल हो सकेंगे। उनका जीवन और ज्यादा सरल एवं सुगम बनेगा। नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने कहा कि दिव्यांग जनों को यह तकनीकी उपकरण मिलने से इनकी जीवन और ज्यादा आसान हो जाएगी। एपिड योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन आर्थिक, सामाजिक, मानसिक एवं शारीरिक रूप से बेहतर जीवन जी सके इसके लिए विभिन्न प्रकार के उपकरण मुहैया कराए जाते है। इस योजना का लाभ लेने के लिए 80 प्रतिशत दिव्यांगता व 30000 रुपए की वार्षिक आय एवं बीपीएल कार्डधारी होना चाहिए। सहायक संचालक सामाजिक न्याय प्रज्ञा मरावी ने भी कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में विधायक जयसिंह नगर जय सिंह मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने जिले के 14 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया। इस दौरान विधायक ने दिव्यांग जनों के समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कार्यक्रम में समाजसेवी संजीव प्रताप सिंह, विभव पांडेय सहित जिले के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।