शहडोल. जादू टोना की शंका पर वृद्ध महिला की सरेआम पिटाई कर दी गई। मौके पर एकत्रित भीड़ बीच-बचाव करने की वजाय तमाशबीन बनकर घटना का वीडियो बनाती रही। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामले में केशवाही पुलिस ने तीन महिलाओं के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार केशवाही निवासी 55 वर्षीय निरासा अगरिया पति बुद्धसेन अगरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पड़ोस में रहने वाली तीन महिलाओं ने उसके साथ मारपीट की है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने तीनों महिलाओं के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि वृद्ध के साथ जादू-टोना की शंका के चलते संतोषी सोनीए रिंकी सोनी व सरिता सोनी ने मारपीट की है। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान काफी लोग वहां मौजूद थे लेकिन किसी ने भी बीच.बचाव नहीं किया। सरेआम लोगों के सामने वृद्ध महिला को बुरी तरीके से महिलाएं पीटती रही। वीडियो जब पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने मारपीट करने वाली तीनों महिलाओं पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी अंजूलता पटले का कहना है कि जादू टोना के संदेह पर विवाद हुआ था। तीनों महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की है।