27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल

Video Story -विरोध प्रदर्शन : रोड नहीं तो वोट नहीं के नारों के सााथ निकाली रैली

विधानसभा चुनाव से पहले सड़क निर्माण स्वीकृत नहीं हुआ तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार

Google source verification

शहडोल. ग्राम पंचायत खोल्हाड़ व मझौली के ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लेकर शहर में निकाली रैली। सड़क निमार्ण कराने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। ग्रामीणों ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि खोल्हाड़ एवं ग्राम मझौली का सड़क निर्माण न होने के कारण आवागमन में समस्या होती है। शहर से महज 3-4 किलोमीटर की दूरी पर ग्रामीणों को सड़क की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी। मुख्य मार्ग से खोल्हाड़ पहुंच मार्ग बीते 10 वर्ष पहले पीडब्ल्यू डी के द्वारा 3 किमी. सड़क डामरीकरण का कार्य स्वीकृत हुआ था। जिसमें डेढ़ किमी. सड़क का निर्माण कार्य कराया गया बाकि की सड़क बीते 10 वर्षों से अधूरा पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विभाग से लिखित शिकायत की गई लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। सड़क निर्माण न होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इसी प्रकार पंचगांव मुख्य मार्ग से ग्राम मझौली पहुंच मार्ग करीब 3 किमी. 20 वर्ष पूर्व पंचायत द्वारा मिट्टी बोल्डर का कार्य कराया गया था, जो अब पूरी तरह उखड़ी चुका है। सड़क निर्माण के लिए कई बार प्रस्ताव भेजा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने चेतवानी दी है कि इन दोनों सड़को का कार्य विधानसभा चुनाव से पहले स्वीकृत नहीं होता है तो ग्रामवासी चुनाव का सामूहिक बहिष्कार करेंगे।