
Video Story: The appearance of the railway station will change, girls gave a presentation during the programme.
शहडोल. प्रधानमंत्री सोमवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के अतंर्गत देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिजों के साथ ही अंडरपास कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास किया। शहडोल रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मनीषा सिंह, सीनियर जीएम. दीपक आहूजा, अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो, एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यकम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक मनीषा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 41 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं की सौगात देश को दे रहे हैं, इससे देश के 554 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा। यात्रियों को अच्छी सुुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि यह देश के लोगों के लिए एक अच्छी सौगात हैं, उन्होने कहा कि शहडोल रेलवे स्टेशन भी इस कायाकल्प योजना में शामिल है। शहडोल रेलवे स्टेशन का अधोसंरचनात्मक विकास होने से यहां के लोगों को अच्छी सुविधाएं मिलेगी। उन्होंनें कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है।, वह सराहनीय कदम है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, संतोष लोहानी, मनोज गुप्ता, शक्ति लक्षकार, पार्षद रजनी सिंह एवं रेलवे के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्टेशन में कायाकल्प का कार्य शुरू
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शहडोल रेलवे स्टेशन का कायाकल्प का कार्य किया जा रहा है। स्टेशन को नया स्वरूप देने के लिए निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके साथ ही प्लेट फार्म नं 1 व दो में शेड निर्माण का कार्य भी पूर्णत: की ओर है। स्टेशन के सामने पार्किंग व्यवस्था बढ़ाने के लिए नाली व सडक़ का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। स्टेशन के पुराने आफिस कक्षों की भी मरम्मत कार्य किया जा कर नए फर्नीचर लगाए जा रहे हैं।
Published on:
26 Feb 2024 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
