शहडोल. ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम सौंता में शुक्रवार की दोपहर एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। नदी में डूबने से एक ही परिवार की तीन मासूम बहनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पूरे गांव में मातम छा गया। नदी से लेकर घर तक बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से तीनो बहनों के शव को पानी से बाहर निकलकर मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि ग्राम सौंती निवासी राजू पाल के घर बीते दिनो सामाजिक कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने सीधी जिला के सिलावर से भांजी पारुल पाल 8 वर्ष व पायल पाल 11 वर्ष भी पहुंची थी। शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे परिजन अपने काम पर लगे थे इसी दौरान राजू पाल की बेटी आरती पाल 14 वर्ष नदी नहाने जाने के लिए पारुल पाल व पयाल पाल के साथ अन्य सहेलियों को भी साथ ले गई। घर से 200 मीटर की दूरी पर झांपर नदी में नहाते वक्त तीनों गहरे पानी में डूब गए। काफी समय तक जब तीनों बालिका पानी से बाहर नहीं निकलीं तो साथ में गई सहेलियों ने घर आकर परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों ने नदी में जाकर देखा तो तीनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का परीक्षण कराते हुए परजिनों को सौंप दिया है।