शहडोल. केशवाही क्षेत्र के पथरिहा तिराहे के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में बाइक में सवार तीन लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घटना बुधवार की शाम की बताई जा रही है। घायल को 108 वाहन की मदद से अनूपपर के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। केशवाही चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि बाइक में सवार रेवालाल (28) राममिलन (35) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं मंगल सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही 108 में तैनात ईएमटी अजय मिश्रा एवं पायलट संजू साकेत घटना स्थल पहुंचे और घायल मंगल सिंह को अनूपपुर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। मामले पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।