शहडोल. नगर के रेलवे ग्राउण्ड में चल रही अंडर-14 फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच 11 स्टार विचारपुर व फ्यूचर-11 एफसी के बीच खेला गया। इस मुकाबले में विचारपुर ने 3-1 गोल से विजय हुई। वहीं दूसरा मैच ब्लैक पैंथर व राम फुटबॉल एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें दो 2-0 से ब्लैक पैंथर विजय रही। मुख्य अतिथि अल्ट्राटेक कोल से प्रखर ओझा व टीम राघवेंद्र तिवारी सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलवे शहडोल सहायक खेल संचालक रईस अहमद, सचिव पीएस राव डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव पुनीत पनिका एवं सदस्य राजेश निर्मलकर उपस्थित रहे।