21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल

Video Story – महिलाओं ने रखा हलछठ व्रत, पुत्र की दीर्घायु के लिए की पूजा अर्चना

बांस की टोकरी व मिट्टी के बर्तन में सतंजा व अन्य सामग्री रख की पूजा अर्चना

Google source verification

शहडोल. पुत्र की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने मंगलवार को हलछठ व्रत रखकर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर महिलाओं ने महुए की दातून करने के साथ ही स्नान ध्यान कर पूजन सामग्री एकत्रित करने में जुट गई। बांस की टोकरी व मिट्टी के बर्तन में सतंजा, महुए के पत्ते के दोने में महुए से बनी सामग्री, पपड़ी सहित अन्य पूजन सामग्री एकत्रित करने के बाद सभी महिलाएं एक आंगन में एकत्रित हुई। यहां महिलाओं ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर कथा सुनने के साथ ही फेरे लिए व भगवान शिव पार्वती से संतान की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। शाम को पसही का चावल, दही का प्रसाद ग्रहण कर व्रत पूर्ण किया। उल्लेखनीय है कि हलछठ पूजा का विशेष महत्व है। महिलाएं इस व्रत को पूरे विधि विधान के साथ पूर्ण करती है। भगवान शिव व पार्वती की पूजा अर्चना कर पुत्र की दीर्घायु के लिए प्रार्थना करती है।