शहडोल. नगर के रेलवे स्टेशन परिसर स्थित सीनियर सेक्शन इंजीनियर विद्युत लोकोमेंटेनेंस स्टॉफ रूम में भगवान विश्वकर्ता की मूर्ति स्थापना की गई है। सोमवार को समस्त स्टाफ ने भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इसके बाद रेलवे स्टेशन परिसर में भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। जानकारी के अनुसार भगवान विश्वकर्ता जयंती के अवसर पर मूर्ति स्थापना के साथ ही तीन दिन तक यहां विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। मंगलवार को बाजे-गाजे के साथ भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति विसर्जित की जाएगी।