12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव : मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट सहित निर्वाचन की आरओ सीख रहे पूरी प्रक्रिया

अलग-अलग विधानसभा के अधिकारियों को भोपाल में दिया जा रहा प्रशिक्षण

less than 1 minute read
Google source verification
विधानसभा चुनाव : मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट सहित निर्वाचन की आरओ सीख रहे पूरी प्रक्रिया

विधानसभा चुनाव : मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट सहित निर्वाचन की आरओ सीख रहे पूरी प्रक्रिया

शहडोल. विधानसभा निर्वाचन में अहम भूमिका निभाने वाले आरओ को पूरी निर्वाचन के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विधानसभा वाइज आरओ के चार दिवसीय प्रशिक्षण के लिए दिन निर्धारित किए गए हैं। भोपाल में चल रहे चार-चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के नियमों का पालन कराने से लेकर निर्वाचन से जुड़ी सभी बारीकियों से अवगत कराया जा रहा है। जिले की तीन विधानसभाओं में से जयसिंहनगर विधानसभा के 5 अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। जैतपुर विधानसभा के 4 अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इसके बाद ब्यौहारी विधानसभा के 4 अधिकारियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार सभी आरओ को प्रशिक्षण के दौरान नाम निर्देशन की प्रक्रिया, संवीक्षा, मतदान दलों की ड्यूटी लगाना, दलों को भेजने की व्यवस्था, मतदान केन्द्रो की व्यवस्था, मतदान कैसे कराना है, सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा, मतगणना व परिणाम घोषणा की आवश्यक प्रकियाओं के संबंध में अधिकारियों को जानकारी प्रदान की जा रही है। इस दौरान ईव्हीएम मशीनों के रख-रखाव, उनकी सुरक्षा, कहीं कोई गड़बड़ी या अप्रिय घटना घटित होती है तो उससे कैसे निपटना है इसकी भी जानकारी आरओ को दिया जा रहा है।
इन्हें दिया जा रहा प्रशिक्षण
जिले के जयसिंहनगर विधानसभा के पांच अधिकारियों का प्रशिक्षण 10 जुलाई से 13 जुलाई के बीच आयोजित किया गया। इसमें अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, एसडीएम सोहागपुर, तहसीलदार व सोहागपुर एवं गोहपारू के 2 नायब तहसीलदार शामिल रहे। जैतपुर विधानसभा से एसडीएम, तहसीलदार व दो नायब तहसीलदारों का प्रशिक्षण 17 से 20 जुलाई तक होना है। इसी प्रकार ब्यौहारी विधानसभा के आरओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 से 27 जुलाई के बीच होगा।