25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्थानीय मोहनराम तालाब में कैंडिल मार्च के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान हेतु दिलाई शपथ

2 min read
Google source verification
 Vigilance was made to voters through candle march at local Mohanram pond

स्थानीय मोहनराम तालाब में कैंडिल मार्च के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक

स्थानीय मोहनराम तालाब में कैंडिल मार्च के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक

शहडोल . कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुभा श्रीवास्तव ने बुधवार की संध्या को स्थानीय मोहनराम तालाब में कैंडिल मार्च के माध्यम से लोगों को अधिकाधिक मतदान हेतु जागरुक करने के लिये कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी, तहसीलदार बीडी मिश्रा, खनिज अधिकारी फरहत जहां, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल अधिकारी राकेश खरे, नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद विवेक पाण्डेय, सहायक आयुक्त कार्यालय के एमएम अन्सारी, अरविन्द पाण्डेय, महेश साहू, नितिन गर्ग के अलावा शहरी आजीविका मिशन की स्व-सहायता समूहों की महिलायें, महिला बाल विकास से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं की महिलायें, गणमान्य नागरिक एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कैंडल मार्च की अगुवाई जिला निर्वाचन अधिकारी ने की तथा उपस्थितजनों ने ''सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दोÓÓ ''सबसे वोट डलेगा, बाद में घर का चूल्हा जलेगाÓÓ ''एक दो तीन चार, वोट डालो अबकी बारÓÓ आदि के गगनभेदी नारों के साथ कैंडिल मार्च रवाना हुआ। जो मोहनराम तालाब से मंदिर के पास तक पहुंचा। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुये कहा कि सुगम एवं समावेशी मतदान कराने, मतदान को शत-प्रतिशत् पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर इस तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे है । उन्होनें दिव्यांग, गर्भवती महिलायें, वृद्धजनों आदि को मतदान केन्द्रों में जाकर आवश्यक रूप से मतदान करने की प्रेरित किया तथा प्रकाश के माध्यम से मतदान की अलख जन तक जगाने का आह्वान किया ।
कैंडिल मार्च में जैन समाज की दिगम्बर महिला परिषद की प्रमुख सालिनी जैन के साथ लगभग 50 महिलायें तथा जन अभियान से संबंधित स्वेच्छित संगठनों की अनेक महिलाओं के साथ 500 के करीब कैंडिल मार्च में महिला पुरुषों ने सहभागिता की ।


दिव्यांग मतदाताओं को जागरुक करने आयोजित होगा शिविर
. जिला निर्वाचन अधिकारी अनुभा श्रीवास्तव द्वारा भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुसार दिव्यांग व्यक्तियों को सुगम और समावेशी मतदान के बारे में जागरुक करने के लिये विभिन्न क्लस्टर स्तरों में सुगम मतदान को जागरुक करने के लिये जागरुकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जीएस टेकाम नोडल अधिकारी तथा फतेह सिंह सेहरा उनके सहायक होगें । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करेगें एवं आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायेगें । जागरुकता कायक्रम में जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम बरुका में 22 अक्टूबर को 11 बजे से 12 बजे तक, खोल्हाड़ में 1 बजे से 2 बजे तक, धुरवार में 3 बजे से 4 बजे तक मतदाता जागरुकता ििशविर का आयोजन किया जायेगा । इसमें ग्राम पंचायत में सम्मिलित ग्राम के चिन्हित दिव्यांग मतदाताओं को चुनाव में वोट डालने एवं व्हीबी पैट मशीन के बारे में जानकारी दी जायेगी ।