
परिजन ठेका कंपनी से 10 लाख रुपए व नौकरी देने की मांग पर अड़े रहे
शहडोल. नौगई में नल जल योजना के मोटर पंप सुधार के कार्य के दौरान हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से पिता पुत्र की मौत के बाद परिजन व ग्रामीण ठेका कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगते हुए सोमवार को चक्काजाम कर दिया। जैतपुर में शव पिता-पुत्र के शव परीक्षण के बाद परिजन शव वाहन को खोडर जैतपुर मार्ग में सबुह लगभग 10.30 बजे खड़ा कर दिया और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग को लेकर करीब साढ़े पांच घंटे प्रदर्शन किए। सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा, एसडीएम अमृता गर्ग, तहसीलदार संदीप सिंह बघेल व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर समझाइस दी, जिसके बाद परिजन दोपहर करीब 3 बजे शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने सहमत हुए। प्रदर्शन के दौरान सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए जैतपुर, बुढ़ार, धनपुरी एवं अमलाई के थाना प्रभारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था।
10 लाख रुपए व नौकरी की मांग
पुरुषोत्म कोरी एवं प्रशांत कोरी दोनों पिता-पुत्र की मौत के बाद परिजन नलजल योजना का कार्य करा रहे ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सडक़ पर चक्काजाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिए थे। भरण पोषण के लिए 10 लाख रुपए दे साथ ही परिवार के सदस्य को नौकरी दे। ठेकेदार मौके पर नहीं पहुंचा। प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद 1 लाख रुपए परिजनों को भेजा है। इसके साथ प्रशानिक अधिकारियों की मदद से 20 हजार रुपए की सहायता राशि तत्काल में प्रदान की गई है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि एक सदस्य अस्थाई नौकरी दिए जाने की व्यवस्था बनाई जाएगी।
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
परिजनों ने ठेका कंपनी व विभाग की लापरवाही बताया है। ग्रामीणों का कहना है कि नल सुधार के लिए ठेकेदार ने छह लोगों को भेजने की बात कही थी, लेकिन सुधार के लिए तीन लोगों को ही भेजा गया था। घटना के बाद न तो विभाग के जिम्मेदार पहुंचे और न ही ठेकेदार आया। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।
पीडि़त परिवार की सहायता के लिए कलेक्टर ने तत्काल 20 हजार रुपए की सहायता राशि जारी कर परिजनों को दिलाया। कार्यक्रम के बाद हॉस्टल में काम दिया जाएगा, ठेकेदार के माध्यम से 1 लाख रुपए दिया गया है।
आनंद राय सिन्हा, सहायक आयुक्त
बिना पंचायत को जानकारी दिए पंप सुधार का कार्य किया जा रहा था, ठेकेदार बिना सुरक्षा व्यवस्था के मजदूरों से काम लिया जा रहा है। रविवार को भी पिता-पुत्र को बिना सुरक्षा के पंप सुधार कार्य में लगाया गया था और पर्याप्त मजदूर भी नहीं दिया गया था, जिसके कारण हादसा हो गया।
होरिल सिंह, सरपंच ग्राम नौगवां
Published on:
29 Oct 2024 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
