पुष्पराजगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बसही में पेयजल समस्या से परेशान ग्रामीण आबादी । गर्मियों की आते ही हैंड पंप का जलस्तर नीचे खिसक जाने से एक कुएं के सहारे आश्रित सैकड़ों की आबादी । मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव सड़क निर्माण ना होने से पथरीले रास्ते पर चलकर गांव पहुंचते हैं लोग ।