
Virat Kshatriya Mahasabha and Rally Rajput organized rally
शहडोल. वीर शिरोमणि व क्षत्रिय कुलभूषण महाराणा प्रताप जी की जयंती पर गुरुवार को सुबह नगर में विराट क्षत्रिय महासभा के लोगों ने नगर में विशाल रैली निकाली। वहीं शाम 5 बजे रायल राजपूत संगठन के लोगों ने नगर के बाणगंगा मैदान स्थित प्रताप भवन से गाजे बाजे के साथ शौर्य यात्रा निकाली। इस दौरान सैकड़ों बाइक और कार काफिले में शामिल होकर जय राजपुताना और महाराणा प्रतापजी के जयकारे लगाए। रैली बाणगंगा मेला मैदान से बाणगंगा चौक से जय स्तंभ होते हुए पुराना बस स्टैण्ड से राजेन्द्र टाकीज होकर गांधी चौक, जैन मंदिर, राम मंदिर होते हुए बुढ़ार चौक होकर बस स्टैंड़ बलपुरवा में रैली का समापन किया गया। रैली में नगर भर के क्षत्रिय समाज के लोगों ने तलवार और म्यान लेकर सड़क पर उतरे। रैली के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। वाहनों में सवार क्षत्रिय समाज के लोग जय महाराणा प्रताप और जय राजपुताना का नारा लगाते हुए नगर में एकजुट होकर निकले। इस दौरान समाज के अध्यक्ष अजय सिंह बघेल, गणेश सिंह दादू, चक्रधर सिंह, राहुल सिंह राणा, शिवम सिंह चंदेल, सौरभ सिंह बघेल, आदित्य सिंह राणा शशांक सिंह और आदित्य प्रताप सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।
Published on:
07 Jun 2019 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
