
क्रिकेट खेल कर मतदाताओं ने ली मतदान करने की शपथ, विजेताओं को मिले पुरस्कार
क्रिकेट खेल कर मतदाताओं ने ली मतदान करने की शपथ, विजेताओं को मिले पुरस्कार
शहडोल . कमिश्नर जेके जैन ने स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम में संभाग स्तरीय मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच के पश्चात् खिलाडिय़ों, अधिकारियों एवं खेल प्रेमियों को मतदान की शपथ दिलाते हुये कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेगें तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।
इस मौके पर उन्होनें क्रिकेट टीम के प्रतिभागियों तथा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये खेल के प्रदर्शन एवं खेल भावना से खेलने हेतु धन्यवाद दिया। उन्होनें कहा कि निर्वाचन में मतदान करने के शपथ के प्रण को पूरा करते हुये आस-पड़ोस के लोगों तथा अन्यक सभी को मतदान हेतु प्रेरित करेगें। मतदान का यह महान पर्व है, इसमें सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है। मतदान हेतु दर्शक, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी मतदान करने के संदेश को दूर-दूर तक फैलायें तथा मीडिया के लोग स्वच्छ एवं नैतिक मतदान हेतु सभी जनों को प्रेरित करें, ताकि मतदान का प्रतिशत् बढ़े। उन्होनें कहा कि ऐसे रोमांचक एवं मनोहारी कार्यक्रम से प्रेरणा मिलती है। उन्होनें निर्वाचन में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों को इसी भावना से कार्य करने की प्रेरणा दी।
क्रिकेट प्रतियोगिता में एसडीएम की टीम विजयी
संभागीय मुख्यालय के गांधी स्टेडियम में बुधवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 15-15 ओवर की संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में संभाग की दो क्रिकेट टीमों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। एसडीएम रमेश सिंह की क्रिकेट टीम ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 146 रन बनाए । स्कोर का पीछा करते हुए, अजय द्विवेदी की टीम ने 130 रनपर सिमट गई। कमिश्नर जेके जैन एवं कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव ने विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण किए। इस अवसर पर कमिश्नर ने दर्शको एवं खिलाडिय़ो को मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि निर्वाचन प्रजातंत्र का पर्व है। इस पर्व में हम सब लोगों की भागीदारी होनी चाहिए।
Published on:
24 Oct 2018 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
