23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल

video तीन निकायों के 128 पोलिंग बूथो में 409 प्रत्याशियों के लिए आज होगा मतदान

तीनों निकायों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 17 मोबाइल पार्टी बनाई

Google source verification

तीन निकायों के 128 पोलिंग बूथो में 409 प्रत्याशियों के लिए आज होगा मतदान
शहडोल, जयसिंहनगर व बुढ़ार निकाय के 69 वार्डों के लिए मतदान कराने मतदान दल रवाना
मतदान कराने 624 कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी, 221 जवान करेंगे निगरानी
तीनों निकायों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 17 मोबाइल पार्टी बनाई
शहडोल. जिले की तीन निकायों में मंगलवार को मतदान होने हैं। जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। सोमवार की सुबह मुख्यालयों से मतदान दल अपने-अपने पोलिंग बूथ के लिए मतदान सामग्री लेकर बसों से रवाना हुए। शहडोल, बुढ़ार व जयसिंहनगर निकाय में मतदान के लिए कुल 128 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जहां 69 वार्डों के लिए 409 पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में 82 हजार 957 मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करेंगे। नगर पालिका शहडोल के लिए सोमवार की सुबह पॉलिटेक्निक ग्राउण्ड से 23 बसों के माध्यम से मतदान दल रवाना हुए। मतदान कर्मियों के साथ सुरक्षा के लिए तैनाम पुलिस, होमगार्ड, वन विभाग के कर्मचारी व कोटवारों की ड्यूटी भी लगाई गई है। इसके अलावा सुरक्षा व केन्द्रो में समुचित व्यवस्था के लिए अलग-अलग मोबाइल पार्टी भी बनाई गई हैं।
294 ईव्हीएम मशीन, 624 कर्मचारी तैनात
तीनों निकायों में मतदान कराने के लिए 128 केन्द्रो में कुल 624 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 69 वार्डों के 409 प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान के लिए 294 ईव्हीएम मशीनों का उपयोग किया जाएगा। जिसमें शहडोल के 39 वार्डों के लिए 187, जयसिंहनगर नगर परिषद के 15 वार्डों के लिए 51 व बुढ़ार के 15 वार्डों के लिए 51 ईव्हीएम मशीनों की मदद से मतदान होंगे।
17 मोबाइल पार्टी के साथ 221 जवानों की ड्यूटी
निकाय चुनाव में सुरक्षा के लिहाज से अलग-अलग पोलिंग बूथ में पुलिस, होमगार्ड, वनकर्मी और कोटवार कुल मिलाकर 221 जवानों की ड्यूटी लगाई गई हैं। इसके साथ ही कुल 17 मोबाइल पार्टी बनाई गई है। जिसमें 68 पुलिस कर्मी सेवाएं देंगे। जिसमें शहडोल में 13 मोबाइल पार्टी में 52 व केन्द्रो में 161 जवान, बुढ़ार में 2 मोबाइल पार्टी में 8 व केन्द्र में 32 जवान व जयसिंहनगर में 2 मोबाइल पार्टी में 8 व केन्द्र में 28 जवान तैनात किए गए हैं।
69 वार्डों के 82 हजार मतदाता चुनेंगे अपना पार्षद
मंगलवार को जिले के तीन नगरीय निकाय शहडोल नगर पालिका, बुढ़ार नगर परिषद व जयङ्क्षसहनगर नगर परिषद में मतदान होने हैं। तीनों निकायों के कुल 69 वार्डों में पार्षद पद के लिए 409 प्रत्याशी मैदान में है। जिसमें भाजपा, कांग्रेस, आप, बसपा के साथ निर्दलीय प्रत्याशी है। तीनों निकायों के कुल 82 हजार 957 मतदाता अपने-अपने वार्ड के प्रतिनिधि का चयन करेंगे। जिसमें शहडोल में 63292, बुढ़ार में 13757 व जयसिंहनगर में 5908 मतदाता मतदान करेंगे।
यह है स्थिति
निकाय मतदाता केन्द्र प्रत्याशी ईव्हीएम कर्मचारी
शहडोल 63292 93 238 187 448
जैसिंहनगर 5908 15 78 51 72
बुढ़ार 13757 20 93 56 104
कुल 82957 128 409 294 624