27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक दिन में 60 लाख रुपए के बिजली बिल माफ

110 उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र वितरित

4 min read
Google source verification
Waiving electricity bill of Rs 60 lakh a day

एक दिन में 60 लाख रुपए के बिजली बिल माफ

शहडोल। बिजली बिल माफी भी सरल बिजली बिल स्कीम का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाषण का लाइव टेलीकास्ट किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि जयसिंहनगर विधायक प्रमिला सिंह, नपा अध्यक्ष उर्मिला कटारे, कमिश्नर, कलेक्टर सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी और आम उपभोक्ता शामिल हुए। पहले दिन शहडोल के 110 गरीब श्रमिकों और बीपीएल धारकों को पंजीयन प्रमाण पत्र वितरित किए गए और 60 लाख रुपए के बिजली बिल माफ किए गए।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विद्युत अधिकारी आरसी सोनी ने योजनाओं की बारीकी से जानकारी दी और योजना का विस्तार से विवरण प्रस्तुत किया। लोगों को अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। इस मौके पर सिंहपुर निवासी अब्दुल करीम पिता रज्जन मियां जो खेती बाड़ी का कार्य करके अपना जीविकोपार्जन कर रहे थे ने बताया कि उनके ऊपर 6154 रूपए बिजली बिल बकाया था। मुख्यमंत्री विद्युत बिल माफी योजना से बिजली बिल में 3237 रूपये की माफी मिली है। इसी तरह ग्राम बोडऱी के राजकुमार ने बताया कि उनका परिवार खेती पर आश्रित है, परिवार के ऊपर 7894 रूपऐ बिजली बकाया था जिसकी माफभ् हो गई है।
लगाया गया कैंप, बढ़ी संख्या में पहुंचे उपभोक्ता
विद्युत विभाग द्वारा मानस भवन परिसर में पंजीयन कैंप लगाया गया। शहर के लोग पंजीयन के लिए पहुंचे। विभाग द्वारा बिजली बिल माफी योजना के लिए नपा द्वारा दिया गया श्रमिक नंबर और बीपीएल कार्ड नंबर मांगा गया। इसी तरह सरल बिजली बिल स्कीम में भी पंजीयन हुए। अभी तक विद्युत विभाग द्वारा करीब 17 हजार बीपीएल कार्ड धारियों के पंजीयन किए जा चुके हैं। जिसमें पंजीकृत उपभोक्ताओं को दोनों योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। मंगलवार को बढ़ी संख्या में शहरी गरीब पंजीयन के लिए पहुंचे। विद्युत विभाग से अधीक्षक अभियंता केके अग्रवाल, सुरेश तिवारी, जीआर दाढ़े, सुमन कुमार भारती, सुभाष सेन सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
लाइव टेलीकास्ट में बोले सीएम, इस योजना में न हो भ्रष्टाचार
लाइव टेलीकास्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनकल्याण योजना (संबल) गरीब परिवारों के लिए है। इसमें यदि कोई विद्युत अधिकारी-कर्मचारी या दलाल बिल माफ करवाने और सरल योजना का लाभ दिलाने के नाम पर पैसा मांगें तो उसकी शिकायत करें। किसी को कोई पैसा देने की जरुरत नहीं हैं। सरकार ने 30 जून तक के सभी गरीबों के बिल माफ कर दिए हैं। आगे इन गरीबों के बिल 200 रुपए से अधिक नहीं आएंगे। इसके अलावा डग्गी डालकर बिजली चोरी के बने प्रकरण भी सरकार खत्म करेगी।

..........................................................................................................

मृतक के परिवार को मिली राशि
बुढ़ार। कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव की अनोखी पहल से जनपद पंचायत बुढ़ार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंधली रामवती पत्नि स्वर्गीय जगन्नाथ गोंड़ तहसील जैतपुर को राशि चार लाख रुपये स्वीकृत कर चेक प्रदान किया गया। जिसमें जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जय सिंह मरावी और रवि नंदन गुप्ता, विनोद सिंह, संत राम सिंह, राम सुंदर सिंह की उपस्थिति में चार लाख का चेक प्रदान किया गया। रामवती ने कहा कि यह कृषक कल्याण योजना बहुत ही सार्थक है यदि ऐसा होता रहा तो जरूर सब हितग्रहियों लोगों को किन्हीं भी कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा ।
....................................................................................................
रेल्वे स्टेशन में टैक्सियों का जमावड़ा
बुढ़ार। नगर के रेल्वे स्टशन परिसर के सामने टैक्सियों के जमावड़े से यात्रियों को नवीन रेल्वे स्टेशन तक जाने के लिऐ सीढिय़ों की सुविधा नही मिल रही है। जिसके कारण उन्हें आवागमन में असुविधाऐं होती हैं। पानठेलों, आटो टैक्सियों के अव्यवस्थित खड़े रहने से असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।उक्त मार्ग अतिव्यस्त्तम मार्ग है, जहां 24 घंण्टों आवागमन रहता है। यातायात समस्या जस की तस बनी हुई है।
.......................................................................................................
धनपुरी में भी कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च
धनपुरी। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह के निर्देशानुसार धनपुरी एवं अमलाई मण्डलम अध्यक्ष द्वारा नौशेरमा खान एवं अंकिता सिंह के नेतृत्व में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद चौक धनपुरी में कांग्रेस जनों ने कैण्डल मार्च निकाल कर मंदसौर में नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म का विरोध जताया। कांग्रेस जनों ने कैण्डल मार्च नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए आजाद चौक पहुंचे और सभा की।
............................................................................................
एटक युनियन ने एसईसीएल सोहागपुर प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
धनपुरी। एसईसीएल सोहागपुर एरिया मे 30 सूत्रीय मांगो को लेकर एंटक के द्वारा आज पैदल रैली निकाल कर महाप्रबंधक कार्यालय मे ज्ञापन सौंपा और मांगो को जल्द पूरा करने की मांग की गई। सेहागपुर एरिया एटक के अध्यक्ष राम सिंह एवं महामंत्री संग्राम सिंह के नेतृत्व मे सैकड़ों की संख्या मे एटक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एटक कार्यालय के पास एकत्रित हुए जहंा से पैदल मार्च करते हुऐ महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे और यहा पर एरिया कार्मिक प्रबंधक अरूण राव को ज्ञापन सौंपा।
......................................................................................................
सरल बिजली योजना संबल योजना का विधायक ने किया शुभारंभ
बुढ़ार। मंगलवार को जनपद सभागार में विद्युत वितरण केन्द्र बुढ़ार एवं जैतपुर के द्वारा राज्य शासन के निर्देशानुसार सरल बिजली मुख्यमंत्री संबल योजना का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में जैतपुर विधायक जयसिंह मरावी के मुख्य आतिथ्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला भाजपा नेता रविकांत चौरसिया, बैगा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल बैगा, मनीषा सिंह, दौलत मनमानी पूर्व जनपद अध्यक्ष यशोदा सिंह, मण्डल अध्यक्ष संजय पाण्डेय सहित अन्य अतिथि मंचासीन रहे। सहायक कनिष्ठ अभियंता जितेन्द्र कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सरल बिजली योजना के तहत बुढ़ार, धनपुरी, जैतपुर के बकायादार का पंजीयन 3394 प्रकरण प्राप्त हुए। जिसमें शासन के निर्देशानुसार माफ की गई राशि 157.4 कुल पात्र परिवारों की संख्या 28269 प्राप्त हुई। घरेलु उपभोक्ता 45353 लोगों के पंजीयन किए जाएंगे। जिन्हे सरल बिजली योजना के तहत प्रत्येक माह मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत 200 रुपएमें बिजली प्राप्त होगी। इस मौके पर सहायक कनिष्ठ अभियंता रघुनंदन विश्वकर्मा, जेई आरएस त्रिपाठी, रामायण शुक्ला, अर्जुन सोनी, शशिकांत दीपक शर्मा, पार्षद बाबूलाल गुप्ता, लल्ला सेन, योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
........................................................................................
अमृता हॉस्पिटल ने मनाई अपनी चौथी वर्षगांठ
शहडोल। स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं के क्षेत्र में राष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरने के लिए एनएबीएच सर्टीफि केट प्राप्त अमृता हॉस्पिटल ने अपनी चौथी वर्षगांठ मनाई। इस मौके पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि अमृता हॉस्पिटल में विश्व स्तर की सुविधाएं हैं। अनुभवी डॉक्टरों की टीम 24 घंटे उपलब्ध रहती है। यहां लेप्रोस्कोपिक, स्त्री रोग, हड्डी, नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ, जनरल मेडिसिन एवं यूरोलॉजी विशेषज्ञ उपलब्ध हैं। संस्थान को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य योजनाओ जैसे राज्य बीमारी सहायता निधि, सरकारी कर्मचारी एवं उनके आश्रित परिवार, मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य योजना, पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के लिए चिन्हित किया गया है।