30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अज्ञात जानवर से वार्डवासी परेशान, घर में घुसकर बकरियों को बना रहा अपना शिकार

30 से अधिक बकरियों को उतारा मौत के घाट

less than 1 minute read
Google source verification
अज्ञात जानवर से वार्डवासी परेशान, घर में घुसकर बकरियों को बना रहा अपना शिकार

अज्ञात जानवर से वार्डवासी परेशान, घर में घुसकर बकरियों को बना रहा अपना शिकार

शहडोल. धनपुरी में बीते दो सप्ताह से बकरियों को अज्ञात जानवर अपना शिकार बना रहा है। जिसमें अभी तक अलग-अलग घरों में घुसकर 30 से अधिक बकरियों को अपना शिकार बना चुका है। इस घटना से पशु मालिकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं पशु मालिक घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। घर में बंधी बकरियों को अज्ञात जानवर घायल कर उनका खून पी रहा है। जिससे घायल बकरियों के गले व शरीर में गंभीर चोट देखा जा रहा है। पशु पालकोंं का कहना है कि जानवर किस वक्त आता है इसकी जानकारी नहीं होती है लेकिन बकरियों पर बीते 15 दिनों से हमला कर मौत के घाट उतारा जा रहा है। 30 मई की दरमियानी रात फारुक उर्फ बल्लू कुरैशी निवासी कच्छी मोहल्ला के घर अंदर बंधे करीब 15 नग बकरा व बकरियों को निशाना बनाया गया। 8 जून की दरमियानी रात मो.उमर के घर में बंधे 5 बकरा बकरियों पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया। इसके बाद शुक्रवार की रात फिर 2 बकरियों हमला कर मौत के घाट दिया गया। वहीं बीती रात फिर कच्छी मोहल्ला में रहने वाले मंसूर उर्फ गुड्डा की घर में बंधी चार बकरियों पर हमला कर घायल कर दिया जो सुबह मृत अवस्था में मिले। 8 जून की दरमियानी रात मो.उमर के घर में बंधे 5 बकरा बकरियों पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया। यह घटना बीते 15 दिनों से एक बाद एक सामने आ रही है। वार्डवासियों ने इसकी सूचना वन विभाग सहित थाने में दर्ज कराई है। थाना प्रभारी धनपुरी संजय जयसवाल ने बताया कि पशु मालिकों ने शिकायत दर्ज कराई। मृत मवेशियों का परीक्षण कराया गया है। रिपोर्ट आने पर पता लग पाएगा कि बकरियों की किन कारणों से हुई है।