27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल

Video Story: ये कैसा मेंटेनेंस; कोयला गाडिय़ां निकल रहे, यात्री ट्रेनों को चलाने में कैसी समस्या

स्थानीय लोगों ने रेल प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

Google source verification


शहडोल. बिलासपुर-कटनी रूट में चलने वाली यात्री ट्रेनों को मेंटेनेंस के नाम पर आए दिन खड़ा कर दिया जा रहा है। यात्री ट्रेनों के नियमित परिचालन न होने से आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्री ट्रेनों परिचालन को बंद कर दिया जा रहा है, जबकि इसी रूट में मालगाडिय़ों से लगातार कोयले का परिवहन हो रहा है। रेलवे विभाग के इस रवैये से स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने मिल रही है। रेल प्रबंधन इस रवैसे से नाराज स्थानीय लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने शहडोल रेलवे स्टेशन परिसर स्थित सहायक रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंच मण्डल रेल प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेख किया कि विगत् कई दिनों से दपूम रेलवे के शहडोल स्टेशन से होकर जाने वाली यात्री गाडिय़ों को रेलवे लाइन में सुधार कार्य का कारण बताते हुए आंशिक या पूर्ण निरस्त करने की प्रथा बन गई है। इसी रूट में मालगाडिय़ों का संचालन बिना किसी रुकावट के जारी है। बिलासपुर-कटनी सेक्शन में यात्री गाडिय़ों को प्राय: सिंहपुर, बंधवाबारा, झलवारा, न्यू कटनी रेलवे स्टेशनों पर अनावश्यक रूप से रोक कर माल गाडिय़ों का संचालन जारी रखा जाता है। इससे यात्रियों को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पडता है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि विभाग को रेल यात्रियों की समस्याओं और कठिनाईयों से कोई सरोकार नहीं रह गया है। वर्तमान समय में बिलासपुर-कटनी के बीच चलने वाली यात्री गाडिय़ों के लिये रेल विभाग अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है और प्राय: मनमाने ढंग से इस सेक्शन की गाडिय़ां निरस्त कर दी जा रही है। प्रशासन के इस जनविरोधी रवैये से शहडोल की जनता में आक्रोश बढ़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि बिलासपुर-कटनी रूट पर चलने वाली यात्री ट्रेनों का नियमित संचालन किया जाए। रेल प्रशासन जनता के इस अनुरोध को नहीं मानता है तो जनता आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी।