
What will be the new year know what the legends say?
शहडोल- नया साल नई उम्मीदें लेकर आया है, हर साल लोगों को बेहतर की उम्मीद होती है। शहर के लिए ये साल बहुत शानादर होने वाला है। शिक्षा, तकनीक, आर्थिक, बिजनेस हर क्षेत्र के लिए शानदार रहने वाला है।
ट्राइबल इलाकों तक पहुंचेगी हायर एजुकेशन
इंदिरा गांधी ट्राइबल यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. टीवी कट्टीमनी के अनुसार तीन बड़े संस्थान खुलने के अलावा अमरकंटक यूनिवर्सिटी में कई नए पाठ्यक्रम शुरू होने से संभाग के अंदरूनी और ट्राइबल इलाकों में हायर एजुकेशन का स्तर काफी बढ़ेगा। पढ़ाई के लिए पलायन करने का सिलसिला थमेगा। गरीब और निराश्रित मेधावी बच्चों को शहडोल में ही उच्च शिक्षा आसानी से मिलेगी। अब तक कई गरीब और आदिवासी बच्चे बड़े कॉलेजों में एडमिशन नहीं ले पाते थे, लेकिन अब सुलभ हो जाएगा। तीनों बड़े संस्थान खुलने से यहां शिक्षा का स्तर काफी बढ़ेगा। नौकरियां तो बढ़ेंगी। कारोबार में भी बढ़ोत्तरी होगी। शिक्षा के नाम पर जो पैसा बाहर जा रहा था उसका फ्लो उल्टा हो जाएगा। अब पैसा बाहर से आने लगेगा।
तकनीक की वजह से होगी इस क्षेत्र की तरक्की
पंडित शंभूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ मुकेश तिवारी का कहना है कि जिन क्षेत्रों में टेक्निकल और मेडिकल शिक्षा होती है, वहंा तेजी से विकास के साथ रोजगार के अवसर भी होते हैं। इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी खुलने से यहां टेक्निकल और मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। प्रदेश का इकलौता जिला है जहां पर तीन बड़े संस्थान एक साथ शुरू हो रहे हैं। छात्र मेडिकल और टेक्निकल शिक्षा में मजबूत होंगे। इंड्रस्टी आने से यहां के छात्र-छात्राओं को रोजगार मिलेंगे, शहडोल का तेजी से विकास होगा।
प्रदेश में शहडोल का सबसे तेजी से विकास होगा
सीए सुशील सिंघल का मानना है कि वर्ष 2018 शहडोल के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। शहडोल के इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी यहां के विकास को नई उड़ान देंगे। रिटेल बिजनेस में 25 फीसदी की ग्रोथ रहेगी। तीनों बड़े संस्थानों में नौकरी के अवसर बढ़ेंगे। यहां बड़े स्तर पर रोजगार मिलेंगे। बड़े संस्थानों में बाहर नौकरी करने वाले यहां के युवा दोबारा शहडोल की ओर रुख करेंगे। वर्ष 2018 में शहडोल प्रदेश में सबसे तेजी से ग्रोथ करेगा।
कारोबार देगा इस क्षेत्र को विकास में नई ऊंचाई
शहडोल के व्यवसायी मनोज गुप्ता के अनुसार नया साल व्यापार में भी बेहतर ग्रोथ देगा। ऑटोमोबाइल का मार्केट भी तेजी से उठेगा। तीन बड़े संस्थान आने से छात्र-छात्राएं और फैकल्टी के आने से परिवहन के साधन भी बढ़ेंगे। अभी हर साल ३ हजार कार की बिक्री होती है। वर्ष २०१८ में यह बढ़कर ४ हजार से ४५ सौ तक पहुंच जाएगी। अभी २५ हजार बिकने वाली बाइक की बिक्री में ३० फीसदी बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। शहर का विस्तार होने से ट्रांसपोर्ट को लेकर वाहनों की डिमांड बढ़ेगी। जिससे यहां पर नए रोजगार और विकास के रास्ते खुलेंगे।
Published on:
01 Jan 2018 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
