13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैसा रहेगा नया साल, जानिए दिग्गजों का क्या कहना है ?

हर क्षेत्र के लिए शानदार रहेगा नया साल

3 min read
Google source verification
What will be the new year know what the legends say?

What will be the new year know what the legends say?

शहडोल- नया साल नई उम्मीदें लेकर आया है, हर साल लोगों को बेहतर की उम्मीद होती है। शहर के लिए ये साल बहुत शानादर होने वाला है। शिक्षा, तकनीक, आर्थिक, बिजनेस हर क्षेत्र के लिए शानदार रहने वाला है।

IMAGE CREDIT: patrika

ट्राइबल इलाकों तक पहुंचेगी हायर एजुकेशन
इंदिरा गांधी ट्राइबल यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. टीवी कट्टीमनी के अनुसार तीन बड़े संस्थान खुलने के अलावा अमरकंटक यूनिवर्सिटी में कई नए पाठ्यक्रम शुरू होने से संभाग के अंदरूनी और ट्राइबल इलाकों में हायर एजुकेशन का स्तर काफी बढ़ेगा। पढ़ाई के लिए पलायन करने का सिलसिला थमेगा। गरीब और निराश्रित मेधावी बच्चों को शहडोल में ही उच्च शिक्षा आसानी से मिलेगी। अब तक कई गरीब और आदिवासी बच्चे बड़े कॉलेजों में एडमिशन नहीं ले पाते थे, लेकिन अब सुलभ हो जाएगा। तीनों बड़े संस्थान खुलने से यहां शिक्षा का स्तर काफी बढ़ेगा। नौकरियां तो बढ़ेंगी। कारोबार में भी बढ़ोत्तरी होगी। शिक्षा के नाम पर जो पैसा बाहर जा रहा था उसका फ्लो उल्टा हो जाएगा। अब पैसा बाहर से आने लगेगा।

IMAGE CREDIT: patrika

तकनीक की वजह से होगी इस क्षेत्र की तरक्की
पंडित शंभूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ मुकेश तिवारी का कहना है कि जिन क्षेत्रों में टेक्निकल और मेडिकल शिक्षा होती है, वहंा तेजी से विकास के साथ रोजगार के अवसर भी होते हैं। इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी खुलने से यहां टेक्निकल और मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। प्रदेश का इकलौता जिला है जहां पर तीन बड़े संस्थान एक साथ शुरू हो रहे हैं। छात्र मेडिकल और टेक्निकल शिक्षा में मजबूत होंगे। इंड्रस्टी आने से यहां के छात्र-छात्राओं को रोजगार मिलेंगे, शहडोल का तेजी से विकास होगा।

IMAGE CREDIT: patrika

प्रदेश में शहडोल का सबसे तेजी से विकास होगा
सीए सुशील सिंघल का मानना है कि वर्ष 2018 शहडोल के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। शहडोल के इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी यहां के विकास को नई उड़ान देंगे। रिटेल बिजनेस में 25 फीसदी की ग्रोथ रहेगी। तीनों बड़े संस्थानों में नौकरी के अवसर बढ़ेंगे। यहां बड़े स्तर पर रोजगार मिलेंगे। बड़े संस्थानों में बाहर नौकरी करने वाले यहां के युवा दोबारा शहडोल की ओर रुख करेंगे। वर्ष 2018 में शहडोल प्रदेश में सबसे तेजी से ग्रोथ करेगा।

IMAGE CREDIT: patrika

कारोबार देगा इस क्षेत्र को विकास में नई ऊंचाई
शहडोल के व्यवसायी मनोज गुप्ता के अनुसार नया साल व्यापार में भी बेहतर ग्रोथ देगा। ऑटोमोबाइल का मार्केट भी तेजी से उठेगा। तीन बड़े संस्थान आने से छात्र-छात्राएं और फैकल्टी के आने से परिवहन के साधन भी बढ़ेंगे। अभी हर साल ३ हजार कार की बिक्री होती है। वर्ष २०१८ में यह बढ़कर ४ हजार से ४५ सौ तक पहुंच जाएगी। अभी २५ हजार बिकने वाली बाइक की बिक्री में ३० फीसदी बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। शहर का विस्तार होने से ट्रांसपोर्ट को लेकर वाहनों की डिमांड बढ़ेगी। जिससे यहां पर नए रोजगार और विकास के रास्ते खुलेंगे।