
When the Sports Day organized at the school ...
जब स्कूल में हुआ स्पोर्ट्स डे का आयोजन...
शहडोल- स्थानीय गुड शेफर्ड कान्वेंट स्कूल पाण्डवनगर में सोमवार को स्पोट्र्स डे का आयोजन किया गया। आईएएस एएस बघेल व डीआईजी आर के अरुसिया के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रतिभागी रहे छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिनमें से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे अतिथियों ने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले छात्रों के उज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों के साथ ही विद्यालय प्रबंधन व अन्य अभिभावक गण मौजूद रहे।
-------------------------
संविधान दिवस पर छात्रों ने ली शपथ
शहडोल - शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में सोमवार को संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को भारतीय संविधान के संबंध में विधिवत जानकारी प्रदान की गई।विद्यालय प्रबंधन द्वारा संविधान पर प्रकाश डालते हुये छात्रों को बनाये गये संविधान को जानने व उसके गहन अध्ययन पर जोर दिया गया। इस पर विद्यालय की लगभग २२ कक्षाओं में एक साथ छात्रों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर छात्रों के साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे।
---------------------------
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के चुनाव में कमलेश मिश्रा बने अध्यक्ष
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के त्रैवार्षिक चुनाव में कमलेश मिश्रा विकास खण्ड बुढ़ार इकाई के अध्यक्ष चुने गए है। निर्वाचन अधिकारी के रूप में जयसिंहनगर के दिनेश मिश्र और पर्यवेक्षक के रूप में परशुराम द्विवेदी ने चुनाव सम्पंन्न कराया। इस अवसर पर सम्भागीय पूर्व अध्यक्ष आचार्य तीर्थ प्रसाद द्विवेदी वर्तमान अध्यक्ष महेन्द्र त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष रमाशंकर मिश्र, निवर्तमान ब्लॉक इकाई बुढ़ार के अध्यक्ष राजभान तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह, मीला मार्को,विनोद सिंह,जितेन्द्र तिवारी,बीरेन्द्र सिंह,मनमोहन सिंह,मुन्ना सिंह,चन्द्रिका सिंह,अखिलेश प्रताप सिंह,रंगनाथ यादव,रमेश सिंह, जगन्नाथ साहू,रामधारी सिंह,जय प्रयाग तिवारी,विश्वनाथ त्रिपाठी,कुसुम रजक,कल्याणी शर्मा,राबिया खातून, अखिलेश दुबे,उदय सिंह चंदेल सहित अन्य कई शिक्षक,शिक्षिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा।

Published on:
28 Nov 2017 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
