शहडोल. शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्रि रविवार से प्रारंभ हो गया है। नवरात्र को लेकर पहले से ही श्रद्धालुओं ने तैयारी प्रारंभ कर दी थी। रविवार की सुबह से नगर के साथ ही जिले के अन्य क्षेत्रो में बिराजी माता रानी के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने मिला। सुबह से स्नान ध्यान कर हाथ में जल और पूजा की थाल लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंच गए। मां को जल चढ़ाने के साथ ही विधि विधान से पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। नगर के दुर्गा माता मंदिर, खेर माई मंदिर, बूढ़ी माता मंदिर के साथ ही सिंहपुर मंदिर, कंकाली माता मंदिर, भठिया सहित अन्य मंदिरो में भक्तों की भीड़ देखने मिली। माता के दरबार में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जाएगी। आगामी नौ दिनो तक इन मंदिरो में दूर-दूर से श्रद्धालु मां के दर्शन करने पहुंचेंगे।
पंडालो में घट स्थापना के साथ प्रतिमा स्थापित
नगर के अलग-अलग पंडालो में देर शाम घट पूजा के बाद माता की प्रतिमा की स्थापना की गई। माता के आगमन को लेकर समितियों व श्रद्धालुओं में अ‘छा खासा उत्साह देखने मिला। समितियों ने इसके लिए पहले से ही तैयारी प्रारंभ कर दी थी। रविवार को बाजे-गाजे के साथ माता की प्रतिमा पंडाल तक लाई गई। इसके बाद विधि विधान से पूजा अर्चना कर घट व कलश स्थापना के साथ ही माता की प्रतिमा की स्थापना हुई।
नौ दिनो तक होंगे विविध कार्यक्रम
आदि शक्ति की आराधना के इस नौ दिवसीय पर्व में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। जगराता, गरबा, भजन-कीर्तन, भगत, रामलीला सहित अन्य धार्मिक आयोजन नगर के अलग-अलग स्थानों में होंगे। इसे लेकर समितियां व आयोजक अपने स्तर पर तैयारी में जुट गए हैं। माता रानी के पंडालो को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है। इसके अलावा तैयारी की जा रही झांकियां भी विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगी।