27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्यालय में चार दिन से कामकाज प्रभावित, स्लॉट बुकिंग कराने के बाद लौट रहे लोग

उप पंजीयक अस्वस्थ, ब्यौहारी उप पंजीयक को प्रभार, जिला प्रबंधक ने किया पत्राचार

2 min read
Google source verification

उप पंजीयक अस्वस्थ, ब्यौहारी उप पंजीयक को प्रभार, जिला प्रबंधक ने किया पत्राचार
जिला पंजीयन कार्यालय में पिछले चार दिनों से स्लॉट बुकिंग कराने के बाद भी लोगों के दस्तावेज नहीं हो पा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उप पंजीयक के अस्वस्थ होने की वजह से वह अवकाश पर हैं। ऐसे में जिला पंजीयन कार्यालय में रजिस्ट्री सहित अन्य कार्य नहीं हो पा रहे हैं। उप पंजीयक के अस्वस्थ होने पर ब्यौहारी उप पंजीयक को प्रभार सौंपा गया है, लेकिन उनके पास पहले से दो तहसीलों का प्रभार है। ऐसे में ब्यौहारी उप पंजीयक ने भी मुख्यालय में बैठने असमर्थता जताई है। इसे लेकर जिला पंजीयक ने वरिष्ठ अधिकारियों को समुचित व्यवस्था बनाने के लिए पत्राचार किया है। साथ ही जिन लोगों को दस्तावेज कराने है वह ब्यौहारी जाकर पंजीयन करा सकते हैं।
स्लॉट बुकिंग कराने के बाद लौट रहे वापस
जानकारी के अनुसार रजिस्ट्री सहित अन्य दस्तावेज के लिए स्लॉट बुकिंग कराने के बाद भी लोगों का कार्य नहीं हो पा रहा है। उप पंजीयक के अवकाश में होने की वजह से दस्तावेज के लिए आने वाले लोग पंजीयन कार्यालय से वापस लौट जा रहे हैं। पंजीयन कार्यालय से पिछले चार दिन से प्रतिदिन 15-20 लोग बिना काम कराए ही लौट रहे हैं। इस दौरान लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। सोमवार से उपपंजीयक का स्वास्थ्य खराब होने के कारण कार्यालय में कोई अधिकारी उपस्थित नहीं है। ऐसी स्थिति में पंजीयन व अन्य दस्तावेज कराना संभव नहीं हो पा रहा है। लोगों को कार्यालय से निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। अभी तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं बन पाई। बताया जाता है कि समस्या को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से पत्राचार किया गया है।
रजिस्ट्री करानी है तो ब्यौहारी जाएं
जिला पंजीयन कार्यालय में अधिकारी की अनुपस्थिति में ब्यौहारी उप पंजीयक को प्रभार सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि उप पंजीयक के पास पहले से दो तहसीलों का प्रभार है। ऐसे में उन्होंने मुख्यालय में बैठने में असमर्थता जताई है। ऐसे में जिन लोगों को पंजीयन कराना है उन्हें ब्यौहारी जाना पड़ रहा है जिस कारण परेशानी भी हो रही है।
राजस्व वसूली के लिए 1 माह शेष
पंजीयन विभाग को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 70 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया है। अब तक विभाग लगभग 45 करोड़ राजस्व वसूली कर पाया है। अब जब वित्तीय वर्ष समाप्त होने महज 1 माह का शेष है, ऐसे में पंजीयन कार्य प्रभावित होने से राजस्व वसूली भी प्रभावित होगी। लक्ष्य पूरा करने विभाग को एक माह में 25 करोड़ से अधिक राजस्व संग्रह करना होगा।
इनका कहना
जिला उप पंजीयक की अस्वस्थता के चलते ब्यौहारी उप पंजीयक को प्रभार सौंपा गया है। कोई भी दस्तावेज कराने हैं तो ब्यौहारी में करा सकते हैं। समुचित व्यवस्था बनाने वरिष्ठ अधिकारियों को पत्राचार किया है।
अभिषेक सिंह बघेल, प्रभारी जिला पंजीयक शहडोल