21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरे स्टेट में फंसे मजदूरों को इन अधिकारियों से मिलेगी मदद, नंबर जारी

दूसरे स्टेट में फंसे मजदूरों को इन अधिकारियों से मिलेगी मदद, नंबर जारी

less than 1 minute read
Google source verification
Workers trapped in other state will get help from these officers, numb

दूसरे स्टेट में फंसे मजदूरों को इन अधिकारियों से मिलेगी मदद, नंबर जारी

शहडोल कलेक्टर एवं जिला मजिस्टे डॉ सतेन्द्र सिंह ने लाक डाउन के माध्यम से देश के अन्य राज्यों में रूके हुए मध्यप्रदेश के लोगों हेतु अपने घर आने के इच्छुक व्यक्तियो के आगमन के लिए समन्वय एवं व्यवस्था बनाने के उददेश्य से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मोबाईल नम्बर 8588047114 तथा अशोक शुक्ला लेखापाल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है मोबाईल नम्बर 9826629242 है। इसी के साथ ही आंध्रप्रदेशए तमिलनाडू तेलगांना, कर्नाटक एवं केरल राज्यो के लिए के के पाण्डेय डिप्टी कलेक्टर शहडेाल मोबाईल नम्बर 7772917056, महाराष्ट्र, गुजरात, दमन दीप, दादर नगरहवेली, गोवा एवं छत्तीसग के लिए मनोज लारोकर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास मोबाईल नम्बर 9424366606 है। दिल्ली, पंजाब,झारखण्ड, उडीसा एवं बिहार के लिए आर एम सिंह जिला कोषालय अधिकारी मोबाईल नम्बर 9009256288, उत्तरप्रदेश,हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर हेतु जे एस पेन्द्राम उप संचालक कृषि मोबाईल नम्बर 9425484712 तथा अरूणाचल प्रदेश , राजस्थान, पश्चिम बंगाल एवं उत्तराखण्ड हेतु आर के् श्रोती सहायक आयुक्त आदिमजाति कल्याण मोबाईल नम्बर 7748958445 है को दायित्व सौंपा गया है। ये अधिकारी विभिन्न राज्यों में फसे हुए नागरिको को सुरक्षित एवं प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दोनों ओर आवागमन सुनिश्चित करने हेतु उस राज्य के नोडल अधिकारी एवं जिला प्रशासन से सतत सम्पर्क स्थापित करते हुए सुचारू रूप से कार्यवाही संपादित करेगें तथा जिला अन्तर्गत अनुविभागीय अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करेगें। जिले का कन्टेक्ट नम्बर 7587988381 में भी सम्पर्क कर सकते है।