24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिछले पांच सालों से बांधवगढ़ के पनपथा में आ रहा ये जोड़ा

साइबेरियन सारस को हर साल खींच लाता है बांधवगढ़ का मोह

2 min read
Google source verification
World Bird Day Special- this couple coming in panpatha of Bandhavgarh

World Bird Day Special- this couple coming in panpatha of Bandhavgarh

पिछले पांच सालों से बांधवगढ़ के पनपथा में आ रहा सारस का जोड़ा

शहडोल- बांधवगढ़ में सात समंदर पार करके अप्रवासी पक्षियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। बांधवगढ़ और घुनघुटी के जंगलों में एक के बाद एक कई पक्षियों ने अपनी दस्तक दे दी है। इसी के बीच
बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन अब सारस जोड़े की राह देख रहा है।
बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन के अनुसार पिछले कई सालों से एक सारस का जोड़ा बांधवगढ़ पहुंचता है। हर साल यह सारस का जोड़ा ठण्ड के वक्त बांधवगढ़ के पनपथा में अपना आशियाना बना लेता है। पार्क प्रबंधन के अनुसार लगभग तीन माह तक यह सारस का जोड़ा यह रहता है।

अब यह सारस का जोड़ा यहां के अन्य प्रवासी पक्षियों के लिए एक परिवार का हिस्सा बन गया है। हर साल की शुरूआत में सारस जोड़ा पहुंच जाता है। कई बार तो यहीं से अपना कुनबा भी तैयार करता है। हालांकि अभी यह जोड़ा पहुंचा नहीं है।

बांधवगढ़ में दिखे ब्राम्ही डक
अप्रवासी पक्षियों के दस्तक देने के साथ ब्राम्ही डक भी बांधवगढ़ पहुंच गए हैं। बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन के अनुसार कुछ ब्राम्ही डक यहां पर देखे गए हैं। अप्रवासी पक्षियों को लेकर पार्क प्रबंधन ने मॉनीटरिंग शुरू कर दी है।

इनका कहना है
बांधवगढ़ नेशनल पार्क के डायरेक्टर मृदुल पाठक के मुताबिक सारस का एक जोड़ा पिछले कई सालों से बांधवगढ़ के पनपथा में आ रहा है। मौसम बदलते ही एक सारस का जोड़ा यहां पहुंच जाता है। कई महीनों तक ये जोड़ा बांधवगढ़ में रहता है।

--------------------------------------------

12 जनवरी को होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार
शहडोल- स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार जिला एवं विकास खण्ड एवं विभिन्न स्कूलों में किया जाएगा। तैयारियों के संबंध में कलेक्टर नरेश पालव् सभागार में बैठक की। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सामूहिक सूर्य नमस्कार में स्वंय सेवी संगठनों, एनएसएस, एनसीसी, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, ओपीएम का भी सहयोग लें। कलेक्टर ने बताया कि नगर में उक्त आयोजन नपा द्वारा कराया जाएगा। उन्होने बताया कि कार्यक्रम के दौरान योगाचार्यों और योग ? शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान नपा अध्यक्ष उर्मिला कटारे, एडीएम सरोधन सिंह, एएसपी शिवकुमार वर्मा के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।