
actor rajpal yadav daughter jyoti yadav
शाहजहांपुर। बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव ने अपनी बेटी ज्योति यादव का विवाह बड़ी धूमधाम से अपने पैतृक गांव में किया। ज्योति ने इटावा जिले के कसगवां अहीरान निवासी संदीप यादव संग सात फेरे लिए। शादी समारोह में बॉलीवुड से कोई बड़ी हस्ती शामिल नहीं हुई, लेकिन पूर्व बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अमर सिंह समेत कई नेताओं ने शिरकत की और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।
पहली पत्नी करुणा की बेटी है ज्योति
ज्योति राजपाल यादव की पहली पत्नी करुणा की बेटी हैं। ज्योति के जन्म के वक्त करुणा यादव की मौत हो गयी थी। इसके बावजूद राजपाल यादव ने हिम्मत नहीं हारी और बेटी की परवरिश के साथ ही अपने करियर पर भी ध्यान दिया। इसी बीच राजपाल यादव ने राधा यादव से दूसरी शादी कर ली। राधा और राजपाल ने बेटी ज्योति की परवरिश में कोइ कमी नहीं छोड़ी और उसको अपने साथ मुंबई ले गए।
इसलिए पैतृक गांव से विदा किया
बॉलीवुड में कॉमेडियन के रूप में पहचान बनाने वाले राजपाल यादव शाहजहांपुर जिले की पुवायां तहसील के गांव कुन्डरा के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने दामाद के रूप में एक बैंक मैनेजर को चुना है। फिल्मी दुनिया की चकाचौंध में रहने वाले राजपाल यादव ने अपनी बेटी के शादी समारोह के लिए पैतृक गांव को क्या चुना? इस सवाल पर उनका कहना है कि बेटी की किस्मत से ही उन्हें कामयाबी मिली। इसी गांव की माटी में दोनों पले बढ़े। गांव के बड़े बुजर्गों से आशीर्वाद पाया। इसी के चलते उन्होंने 19 नवंबर को अपने पैतृक गांव कुन्डरा से बेटी को विदा किया।
इन नेताओं ने की शिरकत
बॉलीवुड के कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव की बेटी के शादी समारोह में फिल्मी दुनिया से कोई बड़ी हस्ती तो शामिल नहीं हुई, लेकिन बसपा सरकार में मंत्री रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अमर सिंह समेत कई नेताओं ने शिरकत की और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।
Updated on:
20 Nov 2017 03:22 pm
Published on:
20 Nov 2017 03:09 pm

बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
