25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन गेम से हुई दोस्ती, युवक ने घर आकर किया दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले में ऑनलाइन लूडो गेम खेलते खेलते एक युवती से हुई पहचान के बाद युवक के महिला के घर पहुंच कर अश्लील वीडियो बनाने और कथित दुराचार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Online Gaming Friend Raped Woman

ऑनलाइन लूडो गेम और फोन पर बातचीत के बाद युवक ने महिला को मिलने बुलाया और उससे दुष्कर्म किया और वीडियो भी बनाई। पुलिस ने एक्शन लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भेजा है।

क्या है पूरा मामला

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि थाना खुटार क्षेत्र के गांव बधाईपुर की रहने वाली शादी शुदा युवती (28) की मध्य प्रदेश मुरैना में रहने वाले एक युवक योगेश श्रीवास्तव के साथ ऑनलाइन लूडो गेम खेलती थी इसी बीच दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी और इसके बाद युवक महिला के घर आ गया और सुबह युवती का नहाते समय वीडियो बना लिया।

होटल में ले जाकर दुराचार किया

उन्होंने बताया कि इसके बाद उसने युवती को ब्लैकमेल करते हुए 20 हजार रूपये मांगे तथा वीडियो डिलीट करने के लिए युवती को पीलीभीत जिले के पूरनपुर कस्बे में बुलाया और एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुराचार किया तथा इसके बाद भी वह महिला को लगातार ब्लैकमेल करता रहा।

यह भी पढ़ें: नहीं थम रही तबादला एक्सप्रेस की रफ्तार, यूपी में आठ सीएमओ के ट्रांसफर

तंग आकर की शिकायत

महिला उससे बहुत परेशान गई तो उसने बुधवार को थाना खुटार में शिकायत दी जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है वहीं महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है।

बड़ी खबरें

View All

शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग