
neelima
शाहजहाँपुर। पंचायत चुनाव में अपनी जीत के समीकरण गड़बड़ाते देख अब रजवाड़े प्रसाद भवन की बड़ी बहू नीलिमा प्रसाद ने अपने चुनाव की बागडोर खुद ही संभाल ली है। अब उन्होंने खुले मंच से प्रसाद भवन के दरवाजे सप्ताह के सातों दिन चौबीस घण्टे जनता के लिए खुले रहने का आदेश दे दिया है। आपको बता दे की नीलिमा प्रसाद के पति कुंवर जयेश प्रसाद शाहजहाँपुर-पीलीभीत विधान परिषद सीट से दो बार एमएलसी रहे। लेकिन आम जनता का मिलना बेहद कठिन ही नहीं बल्कि नामुकिन था। शुक्रवार को निलिमा प्रसाद के विरोधी आम जनता और प्रसाद भवन के बीच बनी रही इसी दूरी का मुद्दा शाहजहांपुर में छाया हुआ है।
आपको बता दे कि लखनऊ से दिल्ली तक राजनीति में बड़ी दखल रखने वाला शाहजहाँपुर के प्रसाद भवन की साख लगातार गिरती जा रही है। और अब इस गिरती हुई साख को बचाने के लिए कुँवर जितिन प्रसाद की भाभी नीलिमा प्रसाद खुद आगे आयी है। दरअसल अब से 16 साल पहले जब पति कुँवर जितेन्द्र प्रसाद की मृत्यु हुई थी तब पति की मृत्यु के बाद कान्ता प्रसाद ने घर की देहरी से बाहर कदम रखकर बेटे कुंवर जितिन प्रसाद को राजनीति का ककहरा सिखाकर प्रसाद भवन से खिसकती राजनीति बचाया था। अब इस प्रसाद भवन की राजनीति लगभग पूरी तरह से ठंडी पड़ चुकी है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में खुद देवर कुंवर जितिन प्रसाद को बेहद ही करारी हार का सामना करना पड़ा था। आज इस प्रसाद भवन से छोटे कुँवर जीवेश ही महज जिला पंचायत सदस्य है।
आज एक बार फिर इस प्रसाद भवन से राजनीती धीरे धीरे खिसक रही है। जिसमे पहले नीलिमा प्रसाद के पति कुंवर जयेश प्रसाद शाहजहांपुर - पीलीभीत से एमएलसी थे। लेकिन पिछली साल एमएलसी का चुनाव हार गए। वही 2014 में कुँवर जितिन प्रसाद लखीमपुर जिले की धौरहरा से लोकसभा का चुनाव हारे। और हाल ही में हुए यूपी विधानसभा में देवर कुँवर जितिन प्रसाद शाहजहांपुर की तिलहर विधानसभा से भी नहीं जीत सके। जिससे प्रसाद भवन पर राजनीति खिसकने लगी तो अबकी बार जितिन प्रसाद की भाभी (शिक्षा -एमकॉम ) ने खुद निकाय चुनाव से राजनीति विरासत को साधने के लिए प्रसाद भवन की देहरी से बाहर जाने का कठोर निर्णय लिया है।
आपको बता दे कि नीलिमा प्रसाद का निकाय चुनाव में शाहजहांपुर नगर पालिका परिषद से भाजपा प्रत्याशी है। वहीं दूसरी ओर देवर कुँवर जितिन प्रसाद कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के बेहद करीबी है। मनमोहन कैबिनेट में दो बार केंद्रीय मंत्री रहे है।
Published on:
17 Nov 2017 06:42 pm

बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
