26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेप के आरोपी भाजपा विधायक के सम्मान में पुत्रवधू उतरी मैदान में

विधायक की पुत्रवधू भी आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ मैदान में उतर आई हैं।

2 min read
Google source verification
BJP MLA Daughter in Law

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा और उनके बेटे के खिलाफ रेप और अपहरण के आरोप के मामले में उस समय एक नया मोड़ आ गया जब विधायक की बहू ससुर के सम्मान में मैदान में कूद गई। एक तरफ पीड़िता विधायक की गिरफ्तारी की मांग कर रही है तो वहीं विधायक की पुत्रवधू भी आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ मैदान में उतर आई हैं। विधायक की पुत्रवधू ने धमकी दी है कि अगर उनके पति से शादी करने वाली और विधायक पर आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह बच्चों सहित आत्मदाह कर लेगी। वहीं आरोपी विधायक और उनके पुत्र को सजा दिलाने के लिए पीड़िता पहले ही आत्मदाह का एलान कर चुकी है।


क्या है मामला

दरअसल तिलहर विधायक रोशन लाल वर्मा और उनके बेटे मनोज वर्मा के खिलाफ 2011 में रेप और अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमे में कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई थी। लेकिन सात साल के बाद आरोप लगाने वाली महिला एक बार फिर विधायक और उनके बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है। आरोप लगाने वाली महिला ने विधायक के छोटे बेटे से शादी की थी जिसके एक छह साल की बेटी भी है। पीड़ित महिला ने आरोपी विधायक के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।


पीड़िता का आरोप है कि 2011 में रोशन लाल विधायक के बेटे से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते विधायक के बेटे ने उससे शादी की थी लेकिन गरीब परिवार होने के चलते विधायक का परिवार इसका विरोध कर रहा था। जिसके चलते विधायक और उसके बेटे ने 2011 में कार से अपहरण कर लिया था। बेटे से शादी करने से नाराज विधायक और उसके बेटे ने आठ दिन तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ रेप किया। विधायक के चंगुल से छूटने के बाद निगोही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराइ थी। पीड़िता ने बताया विधायक के बेटे से पीड़िता को छह साल की बेटी भी है। एक साल से विधायक के बेटे से कोई रिश्ता नहीं है।

विधायक की पुत्रवधू ने लगाया पीड़िता पर आरोप

वहीं दूसरी तरफ विधायक की पुत्रवधू ने भी आरोप लगाने वाली महिला के मोर्चा खोल दिया है। विधायक की पुत्रवधू का कहना है कि आरोप लगाने वाली महिला ने उसके पति से संपत्ति की खातिर दूसरी शादी की है। वह संपत्ति की खातिर ही उनके विधायक ससुर पर गंभीर आरोप लगा रही है। विधायक की पुत्रवधू का कहना है कि आरोप लगाने वाली महिला ससुर की संपत्ति हड़पना चाहती है। विधायक की पुत्रवधू ने धमकी दी है कि अगर आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह अपने दो बच्चों के साथ आत्मदाह कर लेगी। माना जा रहा है अब विधायक को अपनी गिरफ्तारी का डर सताने लगा है जिसके चलते बचाव में अपनी पुत्रवधू को मैदान में उतार दिया है।

क्या कहना है पीड़िता का

पुत्रवधू के आरोपों पर पीड़िता ने कहा कि विधायक को जेल जाने से बचाने के लिए पूरी तरीके से प्री प्लान उनकी बहू को मैदान में उतारा गया है। मुझ पर लगाए गए आरोप पूरी तरीके से झूठे और निराधार हैं जिसकी किसी भी एजेंसी से जांच करा ली जाए, मुझे सिर्फ न्याय चाहिए। हिस्सेदारी नहीं चाहिए न ही मेरा कोई उनके बेटे से या उनके परिवार से कोई लेना-देना है। प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुझे न्याय की उम्मीद है।

बड़ी खबरें

View All

शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग