28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधायक की कार पर हमला, टायर में घुसाई गई सरिया, आरोपी जलवेंद्र हिरासत में

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब कटरा से भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह उर्फ प्रिंस की गाड़ी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई।

2 min read
Google source verification
mla veer vikram singh

विधायक वीर विक्रम सिंह एक कार्यक्रम में भाग लेने नवादा गांव पहुंचे थे। यहां उनकी गाड़ी के टायर में सरिया घुसाकर उसे नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया। इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

टायर में सरिया देख मचा हड़कंप

घटना थाना जैतीपुर क्षेत्र के अंतर्गत नवादा गांव की है। वहां बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें विधायक मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब वह अपने काफिले के साथ लौटने लगे, तभी उनकी नजर अपनी गाड़ी के अगले टायर पर पड़ी। टायर में सरिया घुसी हुई थी, जिसे देखकर वह चौंक गए और तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें: काशी का रहस्यमयी शिव मंदिर! 9 डिग्री टेढ़ा होकर भी अडिग, सावन में नहीं कर सकते जलाभिषेक

पुलिस बल की मौजूदगी में गंभीर चूक

विधायक के अनुसार, सरिया को संभवतः गर्म कर टायर में डाला गया था जिससे वह पंचर हो जाए और किसी दुर्घटना की आशंका भी उत्पन्न हो सकती थी। उनका कहना है कि कार्यक्रम स्थल पर पहले से ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद था, फिर भी ऐसी घटना का होना सुरक्षा में गंभीर चूक को दर्शाता है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा सतर्क हो गया और मौके पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आरोपी युवक जलवेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर उसे पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस उसे मामले में पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का एक और ऐतिहासिक पड़ाव पार, मुख्य शिखर पर कलश स्थापित

विधायक वीर विक्रम सिंह ने इस घटना के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वरिष्ठ अधिकारियों से तत्काल संज्ञान लेने और सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाती हैं और अगर समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में बड़ी घटनाएं हो सकती हैं।

बड़ी खबरें

View All

शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग