शाहजहांपुर। कृषि विभाग के एक अफसर को चूड़ियां पहनाने का मामला सामने आया है। किसानों की सुनवाई न होने पर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एडीओ कृषि को चूड़ियां पहना दीं। फिलहाल कृषि विभाग के अफसर अब किसान यूनियन के खिलाफ कार्रवाई करवाने की बात कर रहे हैं तो वहीं किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने कृषि विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
जमकतर हुआ हंगामा
मामला सिंधौली ब्लॉक के राजकीय कृषि बीज भण्डार का है। जहां भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पहले कृषि बीज भण्डार के सामने जमकर हंगामा काटा और उसके बाद एडीओ सुरेश शुक्ला को घेर लिया। घेरने के बाद किसान यूनियन की महिला सदस्य ने अफसर को सार्वजनिक तौर पर चूड़ियां पहना दीं।
किसानों ने लगाए कृषि विभाग के अधिकारी पर आरोप
किसान यूनियन का कहना है कि कई बार कृषि बीज भण्डार में किसान अधिकारी के पास आए और मृदा परीक्षण, बीज, पेस्टीसाइड को लेकर अधिकारी से जानकारी की गयी। बाजार में बिकने वाली नकली दवाइयों के लिए कई बार शिकायत की गयी लेकिन अफसर ने किसी किसान की कोई सुनवाई नहीं की। इसी बात से नाराज होकर किसान यूनियन और महिला कार्यकर्ता ने अफसर को चूड़ियां पहनाईं।
अधिकारी ने की प्रदर्शनकारियों की शिकायत
वहीं सार्वजनिक रूप से अपमान का शिकार हुआ अफसर अब मामले में कार्रवाई की मांग कर रहा है। अधिकारी सुरेश शुक्ला की मानें तो उन्होंने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दे दी है।