
UP Police
शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में सी ग्रेड फिल्मों में बतौर हीरों काम करने वाले फिल्मी कलाकार वकार खांन को नेतागीरी भारी पड़ गई। ई रिक्शा चालकों के हिमायती बनकर वे डीएम कार्यालय के सामने पहुंचे और धरना देने लगे । इस बीच उन्होंने प्रशासन को धमकाने की भी कोशिश की। लिहाजा पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और वकार खान को बल का प्रयोग करके हवालात में डाल दिया और उनकी पिटाई भी की। हालांकि बाद में उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।
ये था मामला
दरअसल डग्गामार वाहनों और ई रिक्शा संचालकों की लापरवाही के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। इन हादसों को रोकने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग सक्रिय हो गया है । इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने अभियान चला रखा है और इन पर लगातार कार्रवाई कर रहा हैै। इस बीच फिल्मी कलाकार वकार खान को रियल लाइफ हीरो बनने का शौक चढ़ा और वे ई रिक्शा चालकों पर कार्रवाई के विरोध में नेतागीरी करते हुए प्रशासन के सामने आ गए और जिला प्रशासन को धमकी तक दे डाली।
नेता बन हंगामा करने पहुंचे डीएम के कार्यालय
नेतागीरी करते हुए वकार खान तमाम ई रिक्शा चालकों के साथ डीएम कार्यालय पहुंच गए और उन्होने हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने पहले तो उन लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की बात समझने के बजाय वकार खांन ने प्रशासन को आत्मदाह करने की धमकी दे डाली। इस पर पुलिस हरकत में आ गयी और धरना कर रहे फिल्मी कलाकार को पुलिस ने बल इस्तेमाल करके पुलिस की गाड़ी में डाल लिया और हवालात मे ले जाकर उसे बन्द कर दिया। अपने नेता जी का हाल देखकर सभी ई रिक्शा चालक मौके से खिसक लिए। नेता जी की थाने में जमकर खातिरदारी के बाद मेडिकल कराकर निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।
Published on:
08 May 2018 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
