
Chinmayanand Case: भाजपा नेता से हुई पूछताछ, एसआईटी ने जांच के लिए लैपटॉप मंगवाया
शाहजहाँपुर। स्वामी चिन्मयानंद मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक बार फिर जांच तेज कर दी है। एसआईटी ने जांच का दायरा बढाते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता और डीसीबी के चेयरमैन डीपीएस राठौर से पूछताछ की और उनका लैपटॉप भी जांच के लिए मंगवाया। माना जा रहा है कि जिस चश्मे की तलाश एसआईटी को है उससे जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी डीपीएस राठौर के पास है।
एसआईटी को है चश्मे की तलाश
एसआईटी को उस चश्मे की तलाश है जिस पर लगे कैमरे की मदद से स्वामी चिन्मयानंद का वीडियो बनाया गया था।एसआईटी ने चश्मे की तलाश के लिए आवास विकास कॉलोनी में रहने वाली रंगदारी मांगने के आरोपी संजय की मामी से भी पूछताछ की इसके बाद एसआईटी ने वहां पर नाले में भी चश्मे की तलाश की। नाले से छात्रा का पर्स, कॉलेज का आईडी कार्ड, एलएलएम के कुछ नोट्स और मॉडल पेपर बरामद हुए। एसआईटी ने संजय की मामी के घर से एक बक्सा बरामद किया है।
6 नवम्बर को होगी बहस
वहीं छात्रा की जमानत पर हाईकोर्ट में 06 नवम्बर को बहस होगी।सूत्रों का कहना है कि छात्रा का परिवार दो नवम्बर को ही प्रयागराज रवाना हो गया था। सूत्रों का कहना है कि एसआईटी के बढ़ते शिकंजे के कारण छात्रा का परिवार वकीलों से राय मशविरे के लिए गया है।
Published on:
03 Nov 2019 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
