
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में आपराधिक वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला खुटार का है जहाँ पर पुराने विवाद के कारण दम्पति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। फायरिंग की इस घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग की इस घटना में पति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना एसएसपी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। एसएसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया है।
ये भी पढ़ें
पुरानी रंजिश में दिया घटना को अंजाम
खुटार थाना क्षेत्र के नवदिया गाँव का रहने वाला रोहित शनिवार रात अपनी पत्नी स्नेहा को ससुराल से विदा करा कर बाइक से वापस लौट रहा था। आरोप है कि गाँव के ही पुरुषोत्तम सिंह यादव, राम सिंह यादव और विकास यादव सहित आधा दर्जन लोगों ने गांव के किनारे पति-पत्नी को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक गोली रोहित की पत्नी स्नेहा के सिर में लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रोहित के हाथ और सिर में गोली लगी है । घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि 20 जून 2019 को रोहित का तिलक समारोह हुआ था। इसी दौरान बाइक निकालने को लेकर आरोपियों से विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें
गिरफ्तारी के लिए टीम का हुआ गठन
घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति है । तनाव को देखते हुए यहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एसएसपी एस चन्नप्पा ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
11 Aug 2019 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
