
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हरदोई मोड़ से एक बदमाश अचानक गायब हो गया। बदमाश को लखनऊ जेल से मंगलवार को बिजनौर कोर्ट में पेशी पर लाया गया था। बताया जाता है कि तीन पुलिसकर्मी हरदोई मोड़ पर रेड चिली ढाबे में खाना खाने के लिए रुके थे। तभी बदमाश आदित्य राणा शौचालय गया और वहां से दीवार फांद कर फरार हो गया। वहीं बदमाश की फरारी पर बिजनौर पुलिस अलर्ट मोड पर है।
बदमाश पर कुल 41 मुकदमे हैं दर्ज
जानकारी के अनुसार, बदमाश आदित्य राणा बिजनौर जिले स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव नंगला का रहने वाला है। उस पर गांव के ही दो भाईयों की के तीन मामले दर्ज हैं। इसके अलावा हत्या, लूट व रंगदारी के कुल 41 मुकदमे दर्ज हैं। वह फिलहाल लखनऊ जेल में बंद था। मंगलवार की रात शाहजहांपुर में हरदोई मोड़ पर स्थित रेड चिली ढाबे से बदमाश आदित्य उस समय फरार हो गया जब उसे पेशी पर बिजनौर लाया जा रहा था।
जगह जगह चेकिंग अभियान चला रही पुलिस
उधर, बदमाश की फरारी के बाद से ही बिजनौर पुलिस सतर्क हो गई है एसओजी सर्विलांस समेत शहर पुलिस की टीमों को लगाया गया है। एसपी दिनेश सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट किया है। वहीं जिले के बॉर्डर पर निगाह रखने के साथ-साथ छह टीमों को तलाश में लगाया गया है, जो जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है।
Updated on:
24 Aug 2022 01:54 pm
Published on:
24 Aug 2022 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
