
DM Shahjahnpur
शाहजहांपुर। दम तोड़ रही गोमती नदी को फिर से जिंदा करने के लिए शाहजहांपुर के डीएम ने उसकी सफाई के लिए एक खास अभियान की मुहिम छेड़ दी है। गोमती नदी की सफाई के लिए डीएम ने जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ मिलकर एक खास वर्कशॉप की, जिसमें ग्रामीणों को गोमती नदी की सफाई के लिए आगे आने की अपील की गई है।
दी गई जानकारी
गोमती नदी की सफाई के अभियान को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने पुवाया तहसील के कोटिया गांव में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ मिलकर एक खास वर्कशॉप का आयोजन किया, जिसमें गोमती नदी के महत्व के बारे में लोगों को बताया गया । साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई कि वह गोमती नदी की सफाई में अपना पूरा सहयोग दें। डीएम अमृत त्रिपाठी की अपील के बाद गांव के लोगों ने गोमती नदी की सफाई के लिए दम भर लिया है । जिला अधिकारी का कहना है कि अभी उन्होंने गोमती नदी की सफाई एक महीने बाद की जाएगी, जिसके बाद इसकी कार्ययोजना तैयार करके एक महीने बाद सफाई अभियान शुरु कर दिया जाएगा।
ये है प्लान
जिले के डीएम अमृत त्रिपाठी के अनुसार शाहजहांपुर से होकर के गुजरने वाली गोमती नदी का करीब 100 किलोमीटर से अधिक का सफर शाहजहांपुर से होकर के जाता है, जिसमें बरसात के दिनों में तो पानी होता है, लेकिन बाकी दिनों में लगभग गोमती नदी का बड़ा हिस्सा सूखा पड़ा रहता है। जिस पर भूमाफियाओं ने कब्जा किया हुआ है और इन भू-माफियाओं की बदौलत ही गोमती नदी का अस्तित्व धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है। इसे जन सहयोग से हर हाल में खाली कराया जाएगा। खास बात यह है कि डीएम के इस भागीरथी प्रयास से जहां गोमती को तो अपना खोया हुआ अस्तित्व वापस मिलेगा, तो वहीं दबंग भूमाफियाओं को भी डीएम की बड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
Published on:
03 Apr 2018 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
