14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर साहिबा की ममता, छात्रा को गले लगाकर दुलारा

निरीक्षण करने स्कूल पहुंचीं डीएम को अपना बचपन याद आ गया। उन्होंने एक छात्रा को गले से लगा लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar

Jul 04, 2016

dm pushpa singh

dm pushpa singh

शाहजहांपुर।
जिलाधिकारी पुष्पा सिंह ने शैक्षिक सत्र के प्रारम्भ होने पर जिले के कई सरकार स्कूलों का निरीक्षण किया। डीएम बच्चों के बीच पहुंचीं तो उन्हें अपना बचपन याद आ गया। उन्होंने प्राइमरी स्कूल की एक छात्रा को अपने गले लगा लिया। इसके बाद डीएम ने छात्र-छात्राओं को शासन की नीति के अनुसार फल वितरित किये गये।


बच्चों को बांटे फल

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा शिक्षा पर विशेष बल दिया गया है। बच्चे स्कूल में पढ़ने आते हैं तो उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ भी रहना है। मिड-डे मील योजना संचालित है। बच्चों को पढाई के साथ-साथ दोपहर का भरपेट भोजन दिया जा रहा है। उसी क्रम में बच्चों को पौष्टिक बनाने के लिए प्रत्येक बुधवार को एक गिलास दूध दिया जा रहा है। अब शासन के निर्देश के क्रम में प्रत्येक सोमवार को बच्चों को फल भी खाने को दिया जायेगा। शहर के हथौड़ा बुजुर्ग स्थित एक स्कूल में जिलाधिकारी ने बच्चों को फल बांटे।


शिक्षा की गुणवत्ता की ली जानकारी

इस दौरान जिलाधिकारी पुष्पा सिंह ने शिक्षा की गुणवत्ता की भी जानकारी ली। माॅडल स्कूल, हिन्दी प्राइमरी व उच्च प्राथमिक विद्यालय की कक्षाओं में जाकर जिलाधिकारी ने उनकी पढ़ाई ड्रेस, पुस्तकों को भी देखा।

ये भी पढ़ें

image