
BIG NEWS: यूपी में लड़की छेड़छाड़ पर हो रही पंचायत में डबल मर्डर
शाजहांपुर। रोजा थाना क्षेत्र में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। थाना क्षेत्र के जमुही गाँव में लड़की के साथ छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में पंचायत चल रही थी। पंचायत के दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी और एक पक्ष ने फायरिंग कर दी जिससे एक की मौत हो गई जबकि दूसरे पक्ष ने लाठी डंडों से पीट पीट कर दूसरे पक्ष के व्यक्ति की हत्या कर दी। गाँव में डबल मर्डर की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और पुलिस के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।
रोजा थाना क्षेत्र के जमुही गाँव में दो दिन पहले किशोरी के साथ छेड़छाड़ हुई थी जिसको लेकर पंचायत हो रही थी। पंचायत के दौरान विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी पक्ष के संतोष ने पीड़ित पक्ष के सोनू की गोली मार कर हत्या कर दी। जबकि दूसरे पक्ष ने संतोष के भाई को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
एसएसपी एस चिन्नपा ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट के दो लोगों की मौत हुई है। झगड़े की क्या जड़ है इसके विषय में जानकारी जुटाई जा रही है अगर इस मामले में पुलिस की कोई लापरवाही सामने आती है तो पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
24 Jun 2019 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
