17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहीं आपको ब्रांडेड LED के दाम पर नकली LED देकर ठगा तो नहीं जा रहा, ऐसे होता है गोरखधंधा

नकली एलईडी बना कर ग्राहकों को चूना लगा रहे एक व्यापारी को भी रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
LED

कहीं आपको ब्रांडेड LED के दाम पर नकली LED देकर ठगा तो नहीं जा रहा, ऐसे होता है गोरखधंधा

शाहजहांपुर। सावधान मार्केट में बिकती है सैमसंग, सोनी जैसे नामी ब्रांडों की नकली एलईडी। अब तक सैकड़ों नकली एलईडी बेच कर ग्राहकों को चूना लगाया जा चुका है। शाहजहांपुर में एक ऐसा ही बड़ा खुलासा हुआ है, जहां से पुलिस ने व्यापारी के घर में छापा मारकर25 लाख रुपए से ज्यादा की नकली एलईडी बरामद की है। नकली एलईडी बना कर ग्राहकों को चूना लगा रहे एक व्यापारी को भी रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

आरोपी दिल्ली से ढाई हजार रूपए में नकली एलईडी खरीदकर यहां लाता था उसके बाद उस नकली एलईडी पर कंपनी के स्टीकर लगाकर महंगे दामों में बेचता था, जसकी काफी दिनों से पुलिस को तलाश थी। क्राइम ब्रांच और सदर बाजार पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से 248 नकली एलईडी बरामद कीं साथ ही मौके से व्यापारी को भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस गैंग के और सदस्यों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कर रही है। पकड़ी गई एलईडी की कीमत 25 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। वहीं सूत्रों की मानें व्यापारी काफी लंबे समय से नकली एलईडी बनाकर ग्राहकों को करोड़ों रुपए का चूना लगा चुका है।

हाई प्रोफ़ाइल कॉलोनी में चल रहा था गोरख धंधा

दरअसल मामला थाना चौक कोतवाली के पास कॉलोनी साउथ सिटी का है। जहां हाई प्रोफ़ाइल कॉलोनी में पिछले कई साल से नकली एलईडी बनाने और बेचने का गोरखधन्धा चल रहा था। नकली एलईडी का काम कोई और नहीं बल्कि शहर का नामी गिरामी व्यापारी संजय गुप्ता कर रहा था, जिसके पास सैमसंग कंपनी की डीलरशिप है वही व्यक्ति कंपनी को चूना लगाने के साथ कंपनी का लोगो लगाकर ठगने का काम कर रहा था। एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि सदर बाजार इंस्पेक्टर डीसी शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि नकली एलईडी साउथ सिटी कॉलोनी के एक घर से बनाई और बेची जा रही है। नकली एलईडी का कारोबार पिछले लंबे वक्त से चर रहा था। इतना ही नहीं ये नकली एलईडी आसपास के जिलों मे भी बेची जा रही थी। जनता को धोखा दिया जा रहा था। सूचना मिलते ही सदर बाजार पुलिस ने साउथ सिटी उस घर पर छापा मारा जहां पर नकली एलईडी पर ब्रांडेड स्टीकर लगाए जा रहे थे। खास बात ये है है एलईडी पर उस कम्पनी के स्टीकर लगाए जा रहे थे जो कई साल पहले बंद हो चुकी है या फिर उन कम्पनियों ने एलईडी बनाना बंद कर दिया है।


बड़ी खबरें

View All

शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग