
शाहजहांपुर। पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपये मांगने का मामला सामने आया है। स्वामी चिन्मयानंद के वाट्सअप पर मैसेज कर उनसे ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग की गई है। रूपये मांगने वाले ने धमकी दी है कि उसके पास एक वीडियो जिसे वो वायरल कर देगा जिससे तुम्हारी छवि खराब हो जाएगी। इस मामले में स्वामी चिन्मयानंद के वकील ने शाहजहांपुर चौक कोतवाली मेब अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
मैसेज भेज मांगे रूपये
स्वामी चिन्मयानंद मुमुक्षु संकुल के अधिष्ठाता भी हैं। संकुल के अंदर के कई स्कूल भी चलते हैं, जिसमें एसएस कॉलेज, एसएस लॉ कॉलेज, एसएसएमवी, डीएस इंटर कॉलेज, संस्कृत महाविद्यालय भी शामिल है।एसएस कॉलेज के अधिवक्ता ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक मोबाइल नंबर से स्वामी चिन्मयानंद के नंबर पर वाट्सअप मैसेज कर पांच करोड़ रूपये की मांग की गई है। अधिवक्ता ओम सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आशंका जताई है कि आपराधिक षड्यंत्र के तहत कुछ लोग धन उगाही कर संस्था को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
जांच हुई शुरू
वहीँ इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। इंस्पेक्टर चौक प्रवेश सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच साइबर सेल की मदद ली जा रही है।जल्द ही रूपये मांगने वाले को पकड़ा जाएगा।
Published on:
27 Aug 2019 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
