
Yogi Government
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्राइमरी स्कूल के बच्चों को स्वेटर देने का ऐलान किया था। इस प्रक्रिया को नवंबर माह में पूरा किया जाना था, लेकिन सर्दी का आधा मौसम बीत चुका है। अभी तक शाहजहांपुर जिले में प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को स्वेटर नहीं मिले हैं। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में मासूम बच्चे बिना स्वेटर के ठिठुरते हुए स्कूल आने को मजबूर हैं। इस पर शिक्षा विभाग का कहना है कि शासन से अभी तक टेंडर पास नहीं हुआ है। निजी प्रयासों से कुछ बच्चों को स्वेटर बांटे गए हैं।
अभी तक बच्चों को नहीं मिले स्वेटर
गुरुवार को घना कोहरा और कड़ाके की सर्दी थी। इस दिन जब पत्रिका टीम प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंडा, अल्हादादपुर बैहारी जलालाबाद पहुंची तो ज्यादातर बच्चे सिर्फ शर्ट में पहने दिखाई दिए। एक-दो बच्चे ही स्वेटर में दिखे। यहां पढ़ने वाले राजू ने बताया कि उसके पास स्वेटर नहीं है। इसीलिए वो शर्ट पहनकर स्कूल आता है। छात्र मोहित ने बताया कि स्कूल से अभी तक स्वेटर नहीं मिला है। ये हालात इन स्कूलों की ही नहीं बल्कि 24 सौ से ज्यादा सरकारी स्कूलों की है। जिसमें हजारों बच्चे पढ़ते हैं। बच्चों को उम्मीद थी कि सर्दी शुरू होते ही इन्हें सरकार की तरफ से मिलने वाले स्वेटर मिल जाएंगे लेकिन आधी सर्दी ठिठुरन में ही बीत चुकी है।
नवंबर माह तक बांटा जाना था
स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि नवंबर माह तक स्वेटर का वितरण हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक स्कूली बच्चे ठंड की मार झेल रहे हैं। उनका कहना है कि जिला मुख्यालय पर सरकारी स्वेटर आते ही बच्चों को वितरित कर दिये जाएंगे।
शासन से नहीं हुआ पास टेंडर
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि स्वेटर वितरण का ये मामला शासन में लम्बित है। जिसकी खरीद का जल्द ही टेन्डर होने वाला है। लेकिन अधिकारी अपने निजी प्रयासों से कुछ स्कूलों में समाजसेवियों के जरिए बच्चों को स्वेटर वितरण करवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
Published on:
22 Dec 2017 04:39 pm

बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
