
शाजहांपुर। जिले में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार देर रात मीरानपुर कटरा में चाय का होटल चलाने वाले युवक को गोली मार दी गई। घायल अवस्था में युवक को अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर युवक को मृत घोषित कर दिया गया। युवक की हत्या के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पिछले कुछ दिनों में शाजहांपुर में आठवीं हत्या है। जिसमे तीन दोहरे हत्याकांड है।
ये भी पढ़ें
मीरानपुर कटरा के रहने वाले रामकुमार सक्सेना का बेटा अंकुल जलालाबाद रोड बस अड्डे के सामने चाय का होटल चलाता था। रविवार रात 11 बजे अंकुल अपने होटल के सामने खड़ा था तभी बाइक सवार दो लोग आए और अंकुल को गोली मार दी। गोली मारने के बाद बाइक सवार फरार हो गए। गोली लगने से अंकुल मौके पर गिर कर तड़पने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस अंकुल को इलाज के लिए अस्पताल ले गई लेकिन अस्पताल में अंकुल को मृत घोषित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें
बताया जा रहा है कि अंकुल का कुछ लोगों से रुपयों का विवाद था इस कारण ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। अभी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं है।
Published on:
01 Jul 2019 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
