11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेश्यावृत्ति के लिए हैवान पति ने किया प्रताड़ित, विरोध करने पर मुंडवा दिया पत्नी का सिर

पैसों के लिये पत्नी से कराना चाहता था वेश्यावृत्‌ति का धंधा, विरोध करने पर पत्नी का सिर मुंड़वा दिया।

2 min read
Google source verification
prostitution

वेश्यावृत्ति के लिए हैवान पति ने किया प्रताड़ित, विरोध करने पर मुंडवा दिया पत्नी का सिर

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में एक वहशी पति का हैवानियत भरा चेहरा सामने आया है जहां पत्नी को चरित्रहीन बताते हुए पति ने पत्नी के सिर के बाल काट उसे गंजा कर दिया गया। पुलिस ने भी पीड़ित महिला की शिकायत दर्ज करवाने के बजाए उसे दिन भर थाने में बैठाए रखा। फिलहाल पुलिस के अधिकारियों के आदेश के बाद आरोपी पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़़ें- मथुरा: बारात चढ़ाने को लेकर ग्रामीणों और बारातियों में हुई जमकर मारपीट, देखें वीडियो

क्या है पूरा मामला

महिला के साथ उसीके पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। मामला थाना निगोही के राघवपुर गांव का है। जहां के रहने वाले मुकेश (काल्पनिक नाम) और उसके भाई ने बीती रात पत्नी के सिर के बाल काट दिए। इस महिला के पति ने चरित्रहीन होने का आरोप लगाया। वहीं पत्नी का आरोप है कि पति उसे वैश्यावृत्ति करने के लिए मजबूर कर रहा था। महिला के मना करने पर उसके पति ने उसे खाने में नशीली दवा देकर उसे बेहोश कर दिया और अपने भाई के साथ मिलकर ब्लेड से उसके बाल काटकर गंजा कर दिया। महिला के साथ हुई हैवानियत की शिकायत लेकर जब महिला थाने पहुची तो वहां पुलिस ने भी उसके साथ ज्यादती की। महिला को सुबह से शाम तक थाने में बैठाकर उसका तमाश बनाया गया। महिला की मानें तो उसका पति उस पर अनैतिक काम कराने के लिए दबाव बना रहा था।

यह भी पढ़़ें- जानिए, क्यों एसएसपी बरेली जनता को दिलवा रहे शपथ

अधिकारियों के संज्ञान के बाद हुई हैवान पति पर कार्रवाई

वहीं मामले में सीओ सदर बलदेव सिंह खनेड़ा ने बताया मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद आरोपी पति और उसके भाई के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों की तलाश की जा रही है जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग