
Sawan माह में Kanwar भरने जा रहे कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को टैंकर ने मारी टक्कर, एक दर्जन से अधिक घायल, दो की हालत गंभीर
शाहजहांपुर।sawan 2019 सावन के महीने में कांवड़ Kanwar भरने के लिए जा रहे कांवड़ियों का जत्था दुर्घटना का शिकार हो गया। कांवड़ियों से भरी ट्रॉली में पीछे से आ रहे टैंकर ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली पलट गई। हादसे में करीब 15 कांवड़िये घायल हुए हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर है जिन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
टैंकर ने पीछे से मारी टक्कर
दरअसल लखीमपुर खीरी के थाना मोहम्मदी क्षेत्र के गांव शाहपुर जागीर निवासी कांवड़ियों का जत्था कांवड़ भरने के लिए ढाई घाट जा रहा था। सभी कांवड़िये ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे। शाहजहांपुर के थाना अल्हागंज क्षेत्र में रात करीब तीन बजे पीछे से आ रहे टैंकर ने कंवड़ियों से भरी ट्रॉली में टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई।
दो की हालत गंभीर
इस हादसे में मोहम्मदी गांव के पंकज, नीरज, संतोष, राम लखन, गुड्डन, करमजीत रवि, राजेश, सूरज, रवि शेखर, सुबोध, रामरतन और मंगू लाल घायल हो गए। सभी घाय़लों को जलालाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से पंकज और संतोष की हालत अधकि गंभीर बताई जा रही है जिन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
Published on:
21 Jul 2019 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
