27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहजहांपुर

होली से पहले यहां चलीं गोलियां, एक की मौत, चार घायल

जमीनी विवाद के चलते दो परिवारों के बीच बढ़ा बवाल।

Google source verification

शाहजहांपुर। होली से एक दिन पहले शाहजहांपुर में जमकर गोलीबारी हुई जिसमें एक किसान की मौत हो गई जबकि दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है और गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये था मामला
थाना बंडा के गज्जूपुर गांव के रहने वाले भूपराम का अपने ही चचेरे भाई से जमीन को लेकर मुकदमा चल रहा था। भूपराम के पक्ष में ही कोर्ट ने फैसला सुनाया था, जिसके बाद भूपराम अपने बेटे राजीव और संजीव के साथ खेत का बंटवारा कर रहे थे। तभी वीरेंद्र और ओमप्रकाश अपने साथियों के साथ खेत पर पहुंचे और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसी बीच भूपराम के पक्ष ने भी गोली चलाना शुरू कर दिया। इस विवाद के दौरान भूपराम के छोटे बेटे राजीव को गोली लग गई और भूपराम व संजीव बुरी तरह जख्मी हो गए। वहीं दूसरी तरफ वीरेंद्र और ओमप्रकाश भी गोली लगने से घायल हो गए। इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र शाक्य का कहना है कि फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।